चैंबर चुनाव में किशोर मंत्री गुट का बजा डंका, टीम के 19 प्रत्याशी जीते

jharkhand
Spread the love

फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स 2023-24 के लिए हुए चुनाव में एक बार फिर किशोर मंत्री गुट ने बाजी मार ली है. किशोर मंत्री टीम के कुल 21 प्रत्याशियों में से 19 विजयी हुए, जबकि दूसरे गुट से नवजोत अलंग और रोहित अग्रवाल ने जीत दर्ज की. इससे पूर्व रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चैंबर चुनाव के लिए वोटिंग हुई. जिसमें कुल 3900 मतदाताओं में 2173 ने वोट दिये. रविवार को सुबह 9 बजे से बिरसा मुंडा फुटबॉल मैदान मोरहाबादी में वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हुई जो शाम पांच बजे खत्म हुई. चैंबर चुनाव में कुल 55 प्रतिशत मतदान हुआ. वोटिंग के बाद मतगणना शुरू हुई. इसमें शुरू से ही किशोर मंत्री गुट का दबदबा रहा. उन्होंने घोषणा की थी कि उनके विरूद्ध कोई नहीं है. इस चुनाव में सबसे अधिक वोट किशोर मंत्री गुट की ज्योति कुमारी को मिले. उन्हें कुल 1845 वोट मिले. इसके अतिरिक्त किशोर मंत्री टीम में आदित्य मलहोत्रा, अमित शर्मा, अनिल अग्रवाल, डॉ अभिषेक रामाधीन, किशोर मंत्री, नवीन कुमार अग्रवाल, परेश गठानी, प्रवीण लोहिया, राहुल साबो, राम बांगर, रोहित पोद्दार, साहित्या पवन, शैलेश अग्रवाल, संजय अखौरी, सुनील केडिया, सुनील कुमार सरावगी, विकास विजयर्गीय, विमल कुमार फोगला समेत कई प्रत्याशियों ने जीत हासिल की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *