रविवार को पेंचक सिलाट का 2 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन रांची करमटोली चौक स्थित धुमकुड़िया भवन में हुआ. ज्ञात हो कि पहला झारखंड पेंचक सिलाट प्रशिक्षण शिविर 2023 का अयोजन 24 व 25 जून को हुआ. जिसमें राज्य के 8 जिलों से 50 खिलाड़ियों ने भाग लिया. इसमें पेंचक सिलाट क्या है और कैसे किया जाता है. साथ ही इस खेल से क्या क्या लाभ है से लेकर लंका (1), लंका (2), स्टेप फॉरवर्ड पसान, स्टैंडिंग पसान, सीका पसान, टुंगल तथा फाइट टेक्निक का प्रशिक्षण अंतर्राष्ट्रीय रेफरी व राष्ट्रीय कोच गुरु प्रेम सिंह थापा के द्वारा दिया गया. इस प्रशिक्षण शिविर में संघ की अध्यक्ष दीपा कुमारी, सचिव मिस डौली कुमारी सिंह, आयोजक सचिव मोहम्मद इबरार कुरैशी, चीफ टेक्निकल डायरेक्टर बीके लिम्बु सहित अन्य सभी सदस्यों ने पेंचक सिलाट के सभी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण अच्छे से पूरा करने पर शुभकामनाएं दी और सबके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. राजेश गुप्ता उर्फ छोटू, विशिष्ठ अतिथि पिया बर्मन, समाजसेवी सह अध्यक्ष भगवा नारी सेना और समाजसेवी अर्चना मीढ़ा मौजूद थे. सभी अतिथि ने झारखंड पेंचक सिलाट टीम और खिलाड़ियों को बधाई दी.
