बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा को लेकर भाजपा की बैठक समेत 2 खबरें

jharkhand
Spread the love

हुसैनाबाद के रिद्धि सिद्धि होटल में भापजा की बैठक हुई. आगामी 14 सितंबर को हुसैनाबाद के अनुमंडलीय मैदान में बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा के दौरान जनसभा का आयोजन होना है. बैठक में भाजपा नेताओं ने बैठक में तैयारियों का जायजा लिया. बैठक की अध्यक्षता भाजपा के हुसैनाबाद नगर मंडल अध्यक्ष अजय गुप्ता ने जबकि संचालन महामंत्री सह सांसद प्रतिनिधि श्रवण अग्रवाल ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सांसद वीडी राम मौजूद थे. हुसैनाबाद विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्षों से कार्यक्रम की तैयारी की जानकारी ली गई. साथ ही पार्टी के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम को लेकर अलग-अलग दायित्व सौंपे गये.

बाबूलाल मरांडी का होगा जगह-जगह स्वागत
वहीं मौके पर सांसद ने कहा कि संकल्प यात्रा के दौरान पार्टी कार्यकर्ता पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का जगह-जगह पर भव्य स्वागत करेंगे. 14 सितम्बर को हुसैनाबाद के अनुमंडल मैदान में विशाल जनसभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसके लिए हर बूथ से हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल होंगे. वही मौके पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य विनोद सिंह ने कहा कि राज्य में सत्ता परिवर्तन की लहर चल रही है. उन्होंनें सभी को परिवर्तन संकल्प यात्रा से जुड़ने का आह्वान किया.

मौके पर ये रहे मौजूद
मौके पर अशोक सिंह प्रदेश कार्य समिति सदस्य, कामेश्वर कुशवाहा, रविंद्र सिंह, कर्नल संजय सिंह, प्रफुल्ल सिंह, संतोष सिंह, प्रफुल्ल सिंह ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए. बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता रामप्रवेश सिंह, जिला मीडिया प्रभारी सोमेश सिंह, जिला सांसद प्रतिनिधि विजय ओझा, ईश्वरी पांडे, हरिहरगंज मंडल अध्यक्ष बल्लू बलराम, पिपरा मंडल अध्यक्ष संजय मेहता, उर्धवार मंडल अध्यक्ष रामराज मेहता, हैदर नगर मंडल अध्यक्ष शिव मिश्रा, मोहम्मदगंज मंडल अध्यक्ष नीरज सिंह, हरिहरगंज सांसद प्रतिनिधि अरुण कुमार मिश्रा, उर्ध्वार सांसद प्रतिनिधि रंजीत पासवान, हुसैनाबाद ग्रामीण सांसद प्रतिनिधि अखिलेश मेहता, हैदर नगर सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह एवं मोहम्मदगंज सांसद प्रतिनिधि महेंद्र सिंह, उदय विश्वकर्मा, राजेश कर्ण सहित कई भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *