Ranchi : झारखंड में केवल 2 योजनाओं के माध्यम से सीधे-सीधे 55 लाख लोगों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है. इसमें 20 लाख लाभुक झारखंड खाद्य सुरक्षा योजना से लाभान्वित हो रहे हैं. वहीं 35 लाख लाभुक पिछले वर्ष चले ‘आपकी योजना – आपकी अधिकार – आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत लाभान्वित हुए हैं. महज 1 साल में लाखों लाभुकों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की पहल हेमंत सरकार की एक बड़ी उपलब्धि ही तो है. इसके अलावा झारखंड के सभी जरूरतमंद लोगों को पहली बार पेंशन योजना का लाभ मिल रहा है. लाभ मिलने के साथ पहली बार एक नियत अवधि में पेंशन देने की भी पहल हुई है.
*बिना कारण बताए रघुवर सरकार ने 11.30 लाख राशन कार्ड रद्द किए, हेमंत सरकार ने 5 लाख नया जोड़ा*
हेमंत सोरेन सरकार ने हाल ही में झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत लाभुकों की संख्या को 15 लाख से बढ़ाकर 20 लाख कर दिया है. सभी जानते हैं कि पूर्व की रघुवर सरकार में कुल 11.30 लाख राशन कार्ड निरस्त किए गए, लेकिन इनका कोई कारण नहीं दर्शाया गया था. हेमंत सोरेन सरकार के निर्णय से सीधे-सीधे 17 जिलों के पास 5 लाख लाभुक लाभान्वित होंगे. इन 17 जिलों में संथाल परगना के दुमका, पाकुड़, साहेबगंज, गोड्डा, जामताड़ा व देवघर दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल के खूंटी, लोहरदगा व सिमडेगा, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के चतरा, कोडरमा व रामगढ़, कोल्हान प्रमंडल के पश्चिमी सिंहभूम व सरायकेला – खरसांवा और पलामू प्रमंडल के लातेहार व गढ़वा के लाभुक शामिल हैं.
*5 लाख नए लाभुकों में सबसे अधिक पाकुड़ और खूंटी जिले के.*
5 लाख नए लाभुकों के बढ़ोतरी में सबसे अधिक संख्या पाकुड़ के हैं. यहां 50,754 लाभुक बढ़े हैं. वहीं खूंटी में 49,438, लोहरदगा में 47,706, सिमडेगा में 48,372 लाभुकों की बढ़ोत्तरी हुई हैं. चतरा में 44,497 और लातेहार में 46,711 लाभुक नए जुड़े हैं. बता दें कि झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत लाभान्वित लाभुकों को 5 किलोग्राम खाद्यान्न (चावल) प्रति लाभुक प्रति माह एक रुपये प्रति किलोग्राम की अनुदानित दर पर उपलब्ध कराया जाता है.
*पहले चरण में 35 लाभुकों को ऑन द स्पॉट योजनाओं का दिलाया लाभ, दूसरे चरण में टारगेट छूटे लाभुकों पर*
पूर्व की सफलता को देखते हुए हेमंत सोरेन सरकार की महत्वकांक्षी आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के दूसरे चरण की शुरुआत आगामी 12 अक्टूबर से होगा. वर्ष 2021 के कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान लेने के लिए राज्य भर से 35.95 लाख लाभुकों ने आवेदन जमा किया. इसमें 35.56 लाख आवेदनों का निपटारा हुआ. 2022 के कार्यक्रम को लेकर भी छूटे हुए पंचायतों में शिविर लगाया जाएगा ताकि बचे हुए सभी जरूरतमंदों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके. इसमें राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जोड़े गए 5 लाख नये ग्रीन राशन कार्ड, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, यूनिवर्सल पेंशन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड मनरेगा अंतर्गत प्रत्येक गांव में 5-5 योजनाओं की शुरुआत आदि सहित कई योजनाओं का आवेदन लेकर जरूरतमंद एवं योग्य लाभुकों को लाभ पहुंचाना है.
*झारखंड में अब समय पर पेंशन.*
राज्य में अब सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत सभी वृद्धों, विधवाओं, दिव्यांगों आदि को प्रत्येक माह की पांच तारीख तक हर हाल में पेंशन मिल रहा है. साथ ही पेंशन राशि क्रेडिट होने की सूचना लाभुकों को एसएमएस के माध्यम से दी जा रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का इसके लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश है. वहीं, सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि अगर जरूरत पड़े तो योग्य लाभुकों को एडवांस में भी पेंशन की राशि उपलब्ध कराने में अधिकारी पीछे नहीं रहे.