कोल मेडिकल कॉन्फ्रेंस में जुटे देशभर के 200 डॉक्टर, परिचर्चा में हुए शामिल

jharkhand
Spread the love

कोल मेडिकल कॉन्फ्रेंस 2023 का आयोजन सीसीएल मुख्यालय में किया गया. मौके पर कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन पीएम प्रसाद ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. तीन दिवसीय इस कांफ्रेंस में देश-विदेश के करीब 200 चिकित्सक शामिल हुए. मौके पर एकीकृत स्वास्थ्य सेवा प्रणाली तकनीक नवाचार विषय पर चिकित्सकों ने एक दूसरे के साथ ज्ञान का आदान- प्रदान किया. इस कांफ्रेंस में कोलकाता, दिल्ली, अहमदाबाद, चंडीगढ़ और हैदराबाद के चिकित्सक शामिल हुए और व्याख्यान दिया.

चिकित्सकों के बौद्धिक विकास से साथ समाज को भी मिलेगा लाभ
कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन पीएम प्रसाद ने कहा कि ऐसे आयोजनों से चिकित्सकों का ज्ञानवर्धन होता है. समाज में चिकित्सकों का योगदान विशेष कर कोरोना के समय में पूरी दुनिया ने देखा है और यह सराहनीय है. चिकित्सकों को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऐसे आयोजन में शामिल होने का मौका मिलना चाहिए. वहीं सीसीएल के सीएमडी डॉ वी वीरा रेड्डी ने आयोजकों को धन्यवाद दिया. कहा कि चिकित्सा विज्ञान के लिए ऐसे आयोजन का होना बेहद ही महत्वपूर्ण है. वहीं डायरेक्ट मार्केटिंग मुकेश चौधरी ने कोरोना कल के दौरान सीसीएल के अस्पतालों के द्वारा किए गए मरीजों की सेवा पर प्रकाश डाला. जबकि एनसीएल के सीएमडी भोला सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन से चिकित्सकों का बौद्धिक विकास होता है. वहीं सीसीएल के पूर्व चेयरमैन गोपाल सिंह ने कार्यक्रम की सराहना किया. वहीं पूर्व चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने कहा कि ऐसे आयोजन चिकित्सकों और समाज के लिए फलदाई साबित होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *