झारखंड के 14 जिलों में 134 करोड़ की लागत से 21 थानों व भवनों का होगा निर्माण

jharkhand
Spread the love

रांची समेत झारखंड के 14 जिलों में 134 करोड़ की लागत से 21 थानों व अन्य भवनों का निर्माण और मरम्मत का कार्य होगा. इसको लेकर पुलिस मुख्यालय से आदेश जारी किया है. जिन जिलों में निर्माण कार्य होगा, उसमें रांची, साहेबगंज, दुमका, पाकुड, गोड्डा, देवघर, जामताड़ा, गिरिडीह, खूंटी, गुमला, सिमडेगा, लातेहार, पलामू और जमशेदपुर शामिल है.

जानें कहां क्या होगा निर्माण :

जिलाक्या निर्माण होगा
साहेबगंजबोरियो थाना, पुलिस लाइन में स्मार्ट एसपी ऑफिस, चार 100 बेडेड जी+ 2 बैरक, पांच जी+ 3 16 एलएस क्वार्टर , जी+ 3 16 यू एस क्वार्टर, डीएसपी ऑफिस और जैप 9 में विभिन्न कार्य
दुमकाएससी, एसटी थाने और पुलिस लाइन क्वार्टर का निर्माण
 पाकुडहिरणपुर और महिला थाना का निर्माण कार्य
गोड्डापत्थरगामा, राजाभीठा, बेलबड्डा, देओदाड और हनवारा थाने का निर्माण कार्य
देवघरपुलिस लाइन 50 बेड का महिला बैरक, 225 बेड का बैरक और गेस्ट हाउस का निर्माण
जामताड़ाबागडेरी थाना,  नाला एसडीपीओ ऑफिस, पुलिस लाइन में मैगजीन हाउस, रिजर्व ऑफिस का निर्माण
गिरिडीहआईआरबी 9 वॉच टावर, मोर्चा गेट, और बाउंड्री वॉल का निर्माण
रांचीनगड़ी थाना, एयरपोर्ट थाना, स्मार्ट बरियातू थाना, स्मार्ट बुंडू थाना, खलारी थाना, स्मार्ट नगड़ी थाना, लॉ यूनिवर्सिटी ओपी का निर्माण और विभिन्न क्वार्टर और बैरक का निर्माण
खूंटीपुलिस लाइन में पंप हाउस, वाटर टैंक, क्वार्टर और पीसीसी सड़क का निर्माण
गुमलाएसडीपीओ ऑफिस, इंस्पेक्टर ऑफिस और आईआरबी 5 कैंप में 225 बेड के बैरक का निर्माण
सिमडेगागोपनीय ऑफिस का निर्माण
लातेहारबालूमाथ एसडीपीओ ऑफिस और एसडीपीओ आवास का निर्माण
पलामूविश्रामपुर थाना, पाटन थाना और विभिन्न टीओपी का निर्माण
जमशेदपुरसीआईएटी, स्कूल मुसाबनी का मरम्मत का कार्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *