बहरागोड़ा के शाखा मैदान में सोमवार को भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह आशीर्वाद के संरक्षक डॉ दिनेशानंद गोस्वामी के सौजन्य से सातवां सामूहिक विवाह अनुष्ठान में 26 जोड़ी दूल्हा और दुल्हन की शादी धूमधाम से हुई. हजारों की भीड़ ने सभी दूल्हा और दुल्हन को आशीर्वाद दिया. समारोह का उद्घाटन अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. महिलाओं ने शंख ध्वनि की. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पश्चिम बंगाल के आसनसोल की विधायक अग्निमित्र पाल ने कहा कि सामाजिक कार्यों को करने के लिए सांसद और विधायक होना जरूरी नहीं है. डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने सातवीं बार सामूहिक विवाह अनुष्ठान आयोजित कर इसे साबित कर दिया है.
उन्होंने कहा कि कन्यादान महादान है. सामूहिक विवाह अनुष्ठान में शामिल होकर मैं गौरवान्वित हूं. यह अनुष्ठान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार कर रहा है. ऐसे अनुष्ठान में हमारा हमेशा सहयोग रहेगा. डॉ गोस्वामी द्वारा आयोजित होने वाला यह सामूहिक विवाह कार्यक्रम सामाजिकता की मिसाल है. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम होने से समाज का कोई भी गरीब व्यक्ति खुद को बेसहारा महसूस नहीं करेगा.