News Uncategorized झारखण्ड न्यूज़ रांची न्यूज़
Spread the love


आज दिनांक 25.08.2022 दिन गुरुवार समय 04 बजे से दुमका में 12वीं क्लास की छात्रा अंकिता सिंह पर पेट्रोल डालकर जान से मारने के लिए आग लगा देने वाली घटित घृणित घटना जो कि बहुत ही निंदनीय है। उसको लेकर तमाम सामाजिक संगठन और धार्मिक संगठन के लोगो ने आज दोपहर शाम 04 बजे जिला स्कूल के पास जमा होकर अल्बर्ट एक्का चौक तक ऐसे अपराधी के खिलाफ विरोध मार्च निकाला गया।
सभी ने एक स्वर में कहा कि अपनी मां बहन और बेटी के खिलाफ हो रहे ऐसे अपराधिक मामलों का हम सभी विरोध करते हैं और अंकिता के पेट्रोल डालकर आग लगाने वाले अपराधियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में फांसी की सजा मिले, अंकिता और उनके परिवार को सुरक्षा मिले, अंकिता का अच्छा से अच्छा इलाज किया जाए, उसके भविष्य के लिए उसे एक सरकारी नौकरी दिया जाए और उचित मुआवजा मिले ताकि उसके आने वाले भविष्य में किसी भी तरह का कष्ट ना हो। ऐसे अपराधी जो एसिड फेंक कर, पेट्रोल फेंक कर और रेप कर हत्या कर देने वाले दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले।
साथ ही स्कूल से लेकर कॉलेजों तक पढ़ाई भी शुरू की जाए ऐसे घृणित कार्यों को लेकर और उसमें बच्चों और लोगों को पढ़ाया जाए कि ऐसी घटना बहुत ही घृणा का कार्य होती है दोनों के परिवार बर्बाद होते हैं और कड़ी से कड़ी सजा मिलती है समाज आपको अलग कर देता है इसलिए ऐसे कार्यों से बचें और दूसरों को भी समझाएं।
नारी सम्मान सबसे बड़ा सम्मान है
आइए हम सभी मिलकर अपनी मां, बहन और बेटी के खिलाफ हो रहे ऐसे अपराधिक मामलों पर ऐसे अपराधियों के खिलाफ विरोध का मोर्चा खोले।
पूरे शहर के लोगों ने कहा कि हम लोग अंकिता सिंह के परिवार के साथ है किसी भी तरह की परेशानी होने पर हम सभी उनके साथ खड़ा रहेंगे।
इस विरोध के कार्यक्रम में इन संस्थानों ने समर्थन दिया
1. युवा रांची महानगर रामनवमी पूजा समिति
2. क्षत्रिय परिवार
3. केंद्रीय धूमकुडिया समिति
4. रांची महानगर काली पूजा समिति
5. अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा
6. राष्ट्रबचाओ आंदोलन
7. भारतीय युवा संघ
8. जनसंख्या समाधान फाउंडेशन
9. मां काली सेना
10. करणी सेना
11. झारखंड प्रदेश अभिभावक संघ
12. मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *