बगोदर थाना की पुलिस ने पशु तस्करी के खिलाफ अभियान चलाकर 30 पशुओं को पशु तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया, वहीं, तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में पटना (बिहार) के खिरीमोर थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी सुनील कुमार, पालीगंज थाना क्षेत्र के मौली बिगहा निवासी लालबाबू कुमार व रोहतास के दावत थाना क्षेत्र के सैना निवासी मकसूद आलम शामिल है. गिरिडीह एसपी दीपक शर्मा को गुप्त सूचना मिली थी कि पशु तस्कर आरा (बिहार) से पशुओं को ट्रक पर लोड कर बगोदर, धनबाद के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जा रहे हैं. उक्त सूचना के आलोक में एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस की टीम गठित कर बगोदर बाइपास में झरी पुल के समीप जांच अभियान शुरू किया गया. इस दौरान बरही की ओर से आ रहे ट्रक को जवानों ने रुकने का इशारा किया. लेकिन पुलिस को देख ट्रक चालक वाहन को और तेज गति से भगाने लगा. पुलिस ने पीछा कर गोपालडीह में एनएच ओवर टेक कर ट्रक को पकड़ लिया. ट्रक 30 मवेशी लोड थे, जिनमें 20 भैंस व 10 भैंस के बच्चा थे. टीम ने सभी पशुओं को मुक्त करा ट्रक को जप्त कर लिया. ट्रक पर सवार 3 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया.