झारखंड के पहले चरण के लोकसभा चुनाव में 45 प्रत्याशी मैदान में है. जिनमें 13 प्रत्याशियों पर मुकदमा दर्ज है. जिनमें सिंहभूम में 14 में 04, खूंटी में 07 में 02, लोहरदगा में 15 में 06 और पलामू में कुल 09 प्रत्याशियों में से सिर्फ 01 पर आपराधिक मुकदमा है. गौरतलब है कि चुनाव के दौरान उम्मीदवारों को आपराधिक पृष्ठभूमि स्वघोषित करने की बाध्यता है. शपथपत्र के अलावा सर्वाधिक प्रसारित तीन समाचार पत्र में दो बार कंडिडेट्स द्वारा इसको सार्वजनिक किये जाने का प्रावधान है. इन सबके बीच आपराधिक छवि के प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे जाने पर सियासत जारी है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बीजेपी पर सबसे अधिक आपराधिक पृष्ठभूमि के उम्मीदवार उतारने का आरोप लगाया है. बता दें कि इन चार लोकसभा सीटों पर 13 मई को चुनाव होने हैं.
पहले चरण के ये हैं वे प्रत्याशी जिनपर दर्ज है कोई ना कोई आपराधिक मुकदमा
अर्जुन मुंडा-बीजेपी-खूंटी: कांड संख्या-107/2023, धुर्वा थाना रांची. धारा:147,148,188,109,353,332,427,323 ऑफ IPC
समीर उरांव-बीजेपी : लोहरदगा कांड संख्या-107/2023,धुर्वा थाना रांची. धारा-147,148,188,109,353,332,427,323 ऑफ IPC
गीता कोड़ा : बीजेपी सिंहभूम कांड संख्या-02/2012,लालपुर थाना रांची, धारा-276CC ऑफ IT Act 1961
सुखदेव भगत-कांग्रेस : लोहरदगा कांड संख्या 116/2018, लोहरदगा थाना, धारा- 147, 149, 341, 342, 332, 353, 186, 189, 504 ऑफ आईपीसी
चमरा लिंडा-निर्दलीय : लोहरदगा कांड संख्या 115/ 2023 जगन्नाथपुर थाना रांची, धारा- 341, 323, 353, 427, 504
कामेश्वर बैठा-बसपा : पलामू कांड संख्या- 137/2014, 375/2009 गढ़वा थाना, धारा-2,3 ऑफ द प्रिवेंशन ऑफ़ प्रॉपर्टी एक्ट एंड फॉर्मेशन 1985 188 आईपीसी, 144 सीआरपीसी
रदेसी लाल मुंडा-बसपा : सिंहभूम कांड संख्या-46/2013, चक्रधरपुर थाना, धारा -399, 402 of IPC, 25(1A),25 (2B), 261 Arms Act
माधव चंद्र-निर्दलीय : सिंहभूम कांड संख्या-मंझरी थाना 50/2022,धारा- 147, 149, 353 IPC. सदर थाना कांड संख्या-111/2019,धारा- 153( A), 295 (A),505 (2 ) आईपीसी
दामोदर सिंह हांसदा-निर्दलीय : सिंहभूम – कांड संख्या-81/2019 चक्रधरपुर आफ पोस्ट धारा 174(A ) रेलवे एक्ट
बबिता कच्छप-निर्दलीय : खूंटी – कांड संख्या-143/2017, खूंटी थाना, धारा -147, 148, 149, 341, 323, 327, 353, 504, 506, 120(B) कांड संख्या-04/2020 एससी एसटी थाना, धारा -120(B), 121(A),124 (A),153 (A)
बिहारी भगत- पीपुल्स पार्टी का इंडिया (डेमोक्रेटिक) : लोहरदगा – कांड संख्या-08/2022, जोबांग थाना, धारा-420,406 of IPC
रामचंद्र भगत- लोकहित अधिकार पार्टी : लोहरदगा – कांड संख्या- 148/20 23 लोहरदगा थाना, धारा- 379, 188 OF IPC
सनीया उरांव- निर्दलीय : लोहरदगा – कांड संख्या 167/ 2021 गुमला थाना, धारा- 290, 328, 47 Excise Act