रंगदारी नहीं देने पर वासेपुर के प्रिंस खान के गुर्गे की ओर से कार सेंटर बैंकमोड़ के संचालक दीपक अग्रवाल पर फायरिंग की गई थी. इसके विरोध में एक नवंबर से 55 चेंबर व्यवसायी बेमियादी बंदी करेंगे. व्यवसायियों के अनुसार, 31 अक्टूबर तक धनबाद पुलिस व्यवसायियों को सुरक्षा की गारंटी दे, तभी जिले के व्यवसायी बेखौफ होकर व्यवसाय कर सकेंगे. वरना प्रिंस खान और उसके गुर्गे हमेशा की तरह मेजर के नाम से रंगदारी मांगते रहेंगे. रंगदारी नहीं देने पर कभी दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करेंगे तो कभी हत्या की नीयत से गोली मारेंगे. प्रिंस खान के गुर्गे पूर्व में कई लोगों की हत्या कर चुके हैं. पुलिस पर आंख बंद कर पूरी तरह से भरोसा नहीं किया जा सकता है. धनबाद पुलिस हर बार भरोसा करने का आश्वासन देती है लेकिन, कुछ ही दिनों में अपराधी गोलीबारी शुरू कर देते हैं. शहर के साथ-साथ सुदूर इलाकों में भी कारोबार करना मुश्किल हो गया है. बैंकमोड़ हो या फिर हीरापुर, गोविंदपुर, झरिया, केंदुआडीह व कतरास आदि अन्य इलाकों के व्यवसायी काफी दहशत में हैं. बैंकमोड़ के कार सेंटर के संचालक दीपक अग्रवाल पर फायरिंग के विरोध में धनबाद जिला चेंबर ने फैसला लिया है कि एक नवंबर से सभी व्यवसायी दुकानें बंद रखेंगे. जिला प्रशासन व सरकार सुरक्षा की गारंटी देंगे, तभी दुकानें खुलेगी.