राजस्थान के अलवर में कुल्फी खाने से बच्चे सहित करीब 60 लोग बीमार पड़ गये. सभी को उल्टी, दस्त और पेट में दर्द की शिकायत होने लगी. आनन-फानन में सभी को राजगढ़, रैणी और बांदीकुई अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से सात बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने सभी को अलवर और जयपुर रेफर कर दिया है. जिससे सभी ने कुल्फी खरीदी थी, उसकी कुल्फियों का सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया है.
कुछ लोगों की हालत गंभीर
जानकारी के अनुसार, राजगढ़ थाना क्षेत्र के खुर्द गांव में शाम पांच बजे के बाद कुल्फी बेचने वाला आया था. गांव के बच्चे सहित अन्य लोगों कुल्फी खायी. कुल्फी खाने के दो से तीन घंटे के बाद सभी को उल्टी, दस्त और पेट में दर्द की शिकायत होने लगी. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी. जिसके बाद सभी को अलवर, बांदीकुई और राजगढ़ के अस्पतालों में भर्ती कराया गया. इनमें से कुछ को इलाज के बाद घर भेज दिया गया. जबकि कुछ का इलाज अस्पताल में किया गया.