ताजिया निकालने को लेकर दो गुट भिड़े, 7 घायल

News
Spread the love

होम न्यूज़ डायरी झारखंड न्यूज़ देश-विदेश बिहार ऑफबीट आखर ओपिनियन खेल व्यापार मनोरंजन हेल्थ ENGLISH

बिहार : ताजिया निकालने को लेकर दो गुट भिड़े, 7 घायल
by Lagatar News 29/07/2023


घायलों में उप समाहर्ता भी शामिल




Arwal : अरवल और नवगछिया में शनिवार को मुहर्रम के मौके पर पहले ताजिया निकालने को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए, जिसमें एक बच्ची समेत 7 लोग घायल हो गये. अरवल में इस दौरान तलवारबाजी और मारपीट में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसमें सह गोपनीय प्रभारी और वरीय उप समाहर्ता भी शामिल हैं. इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.पहले ताजिया निकालने को लेकर हुई झड़प से हड़कंप मच गया. ताजिए में शामिल लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. दोनों पक्षों की ओर से तलवारें निकल आई. जमकर मारपीट हुई. इस घटना के बाद इलाके में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.
नवगछिया में मोहर्रम जुलूस के दौरान बवाल
भागलपुर के नवगछिया में मुहर्रम के ताजिया जुलूस निकाले के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया. एक ही समुदाय के दो पक्ष आमने-सामने आ गए. पुलिस ने मामले को शांत कराने की कोशिश की. एक लड़की के जख्मी होने की सूचना है.
बांका में ताजिया में दौड़ा करंट, कई झुलसे
मुहर्रम 2023 की जुलूस में बड़ा हादसा हुआ. बांका के सुइया थाना क्षेत्र के अभरखा में जुलूस के दौरान ताजिया बिजली की तार में सट गया. जिससे ताजिया में करंट दौड़ गया. इसकी चपेट में करीब दर्जन भर लोग आ गए. झुलसे हुए लोगों को कटोरिया रेफरल अस्पताल ले जाया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *