इजरायल-हमास आतंकियों के बीच जारी युद्घ में अमेरिका की इंट्री! एयरक्राफ्ट करियर USS Gerald R. Ford, फाइटर जेट्स को भेजा

jharkhand News न्यूज़
Spread the love

इजरायल और हमास आतंकियों के बीच जारी युद्घ के बीच खबर आयी है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिकी जहाजों और युद्धक विमानों को इजरायल के पास तैनात करने का आदेश दिया है. खबरों के अनुसार अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि वह क्षेत्र में फाइटर जेट स्क्वाड्रन को बढ़ाने के लिए एयरक्राफ्ट करियर USS Gerald R. Ford और उसके साथ आने वाले युद्धपोतों को पूर्वी भूमध्य सागर में भेज रहा है.

हजारों अमेरिकी सैनिक और कई फाइटर जेट्स इजरायल की मदद को उतरेंगे

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने नौसेना के फोर्ड कैरियर स्ट्राइक ग्रुप को इजरायल की मदद के लिए तैयार रहने के मकसद से पूर्वी भूमध्य सागर जाने का आदेश दिया है. न्‍यूज एजेंसी एपी ने यह जानकारी दी है. खबरों के अनुसार हजारों अमेरिकी सैनिक और कई फाइटर जेट्स भी इजरायल की मदद को उतरेंगे. जान लें कि हमास की तरफ से शनिवार को हुए अचानक हमले के बाद से ही इजरायल और फिलिस्‍तीन में जंग छिड़ गयी है, जिसमें अब ईरान और लेबनान भी शामिल हो गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि यूएसएस गेराल्ड आर. फोर्ड, इसके लगभग 5,000 नौसैन्य कर्मियों और युद्धक विमानों के साथ क्रूजर और विध्वंसकों को भेजा जा रहा है, इसका मकसद अतिरिक्त हथियारों को हमास तक पहुंचने से रोकना और निगरानी रखना है.

बाइडेन ने रविवार को इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से बात की

यूएस सेंट्रल कमांड ने रविवार को बयान दिया कि उसके शिप और युद्घक विमानों ने नयी पोस्ट्स पर जाना शुरू कर दिया है. व्हाइट हाउस के अनुसार जो बाइडेन ने रविवार को इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से बात की और कहा कि इजरायली रक्षा बलों के लिए अतिरिक्त सहायता भेजी जा रही है. भविष्य में और सहायता दी जायेगी. बता दें कि बाइडेन ने हमास के हमले के बाद तत्काल इजरायल की सरकार और लोगों को अपना पूरा समर्थन देने का वादा किया था.

हमास ने गाजा पट्टी से शनिवार को इजरायल पर  हजारों रॉकेट दागे

बता दें कि आतंकी संगठन हमास ने गाजा पट्टी से शनिवार को इजरायल पर अचानक हजारों रॉकेट दागने शुरू कर दिये. साथ ही हमास के आतंकियों ने हवा, जमीन और समुद्री सीमा से घुसकर आम नागरिकों पर हमला कर दिया. हमास के इन हमलों में 700 नागरिक मारे जाने की सूचना है. चार अमेरिकी नागरिकों की भी मौत हो गयी है. व्हाइट हाउस ने कहा, इन हमलों में कई अमेरिकी नागरिक मारे गये हैं. अमेरिका ने इजरायल को समर्थन देते हुए अन्य देशों को इस संघर्ष से दूर रहने की चेतावनी दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *