अन्नदा महाविद्यालय में दो दिनों तक निरीक्षण करने के बाद नेशनल असेसमेंट एंड एक्रिडिएशन काउंसिल (नैक) पीयर की टीम ने कॉलेज प्रशासन के साथ एक्जिट मीटिंग ली. इसमें उन्होंने अधिकांश व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जताते हुए कुछ व्यवस्थाओं को सुधारने की जरूरत भी बताई. टीम ने दो दिनों तक निरीक्षण करने के बाद शुक्रवार को रिपोर्ट तैयार की तथा शाम को एक्जिट मीटिंग कर निरीक्षण समाप्त किया. नैक की टीम डॉ वी बी काकड़े, शिवाजी यूनिवर्सिटी कोल्हापुर की अध्यक्षता में 12अक्तूबर को अन्नदा महाविद्यालय आयी थी. उन्होंने गुरुवार को निरीक्षण शुरू किया. पहले दिन उन्होंने प्राचार्य डॉ नीलमणि मुखर्जी व महाविद्यालय के इंटरनल क्वालिटी एस्योरेंस सेल के समन्वयक डायरेक्टर डॉ. बरनांगो बनर्जी के प्रस्तुतीकरण देखने के बाद निरीक्षण प्रारंभ किया.
एनएसएस के कार्यों का लिया जायजा
दूसरे दिन शुक्रवार को टीम सुबह राष्टीय सेवा योजना के पदाधिकारी डॉ कृष्ण यादव से एनएसएस की ओर से गोद लिए गए कृष्णानगर गांव और वहां राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से कराए गए कार्यों की जानकारी ली. राष्ट्रीय कैडेट कोर के सभी कैडेट्स तथा एसोसिएट एनसीसी पदाधिकारी से मिलकर एनसीसी के सभी कार्यों की जानकारी ली. एनसीसी के प्रदर्शन से टीम संतुष्ट दिखी. टीम ने उसके बाद अन्नदा महाविद्यालय के अकाउंटेंट और परीक्षा नियंत्रक से मुलाकात की. फिर टीम ने केंद्रीय कार्यालय के विभिन्न विभागों का अवलोकन किया.