235 भारतीय नागरिकों को इजराइल से सुरक्षित लेकर दिल्ली लौटी दूसरी फ्लाइट

jharkhand News न्यूज़
Spread the love

युद्धग्रस्त इजरायल से भारतीय नागरिकों को स्वदेश वापसी के लिए भारत सरकार का ‘ऑपरेशन अजय’ जारी है. इसी के तहत भारतीय नागरिकों का दूसरा जत्था आज सुबह सुरक्षित दिल्ली लौट आया. इसमें दो शीशु समेत 235 भारतीय नागरिक शामिल हैं. स्थानीय समयानुसार रात 11 बजकर दो मिनट पर 235 नागरिकों को लेकर विमान ने उड़ान भरी थी. जो आज सुबह दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGIA) पर उतरी. इस दौरान  भारतीय नागरिकों ने ‘वंदे मातरम्’ के नारे लगाये. ‘ऑपरेशन अजय’ आगे भी जारी रहेगी. 

पहले 212 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया था  

भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि दूतावास ने आज विशेष उड़ान के लिए पंजीकृत भारतीय नागरिकों को ईमेल किया है. अन्य पंजीकृत लोगों को बाद की उड़ानों के लिए संदेश भेजे जायेंगे. बार-इलान विश्वविद्यालय में शोधकर्ता साफेद ने ‘ऑपरेशन अजय’ के लिए भारत सरकार का आभार जताया है. इजराइल के बेन गुरियन हवाई अड्डे से गुरुवार देर शाम 212 भारतीय नागरिकों को लेकर पहली विशेष उड़ान रवाना हुई थी. जो शुक्रवार सुबह दिल्ली पहुंची थी.

इजराइल में रहते हैं 18,000 भारतीय नागरिक

गौरतलब है कि इजराइल में लगभग 18,000 भारतीय नागरिक रहते और काम करते हैं, जिनमें छात्र, आईटी पेशेवर और हीरा व्यापारी भी शामिल हैं. गत शनिवार को हमास लड़ाकों द्वारा जमीन, हवा और समुद्र के रास्ते इजराइल में घुसने के बाद वहां मौजूद भारतीय नागरिकों को निकालने की जरूरत पड़ी. हमास के हमले में इजराइल में 1,300 से अधिक लोग मारे गये हैं. जबकि इजराइल के जवाबी हवाई हमलों में गाजा में 1,530 से अधिक लोगों की मौत हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *