केरल की तर्ज़ पर बिजली स्मार्ट मीटर हटाओ

झारखण्ड
Spread the love



केरल की तर्ज़ पर बिजली स्मार्ट मीटर हटाओ,स्मार्ट मीटर से तीन गुना से दस गुना बिल बढ़ोतरी वापस लो,विवादित स्मार्ट मीटर की थर्ड पार्टी से जांच करो,स्मार्ट मीटर की निःशुल्क करो,दिल्ली की तर्ज़ पर 200 यूनिट निःशुल्क करने की मांग पर विरोधपूर्ण बैठक हुई….

आज हिंदपीड़ी के इदरीसिया स्कूल में पीड़ित बिजली उपभोक्ताओं की बैठक कर बिजली बिल के साथ विरोध किया गया,जिसकी अध्यक्षता नौशाद आलम ने की रांची में जब से स्मार्ट मीटर लगा है तब उपभोक्ताओं का बिल तीन से दस गुना तक आ रहा है,बिजली विभाग को सौकड़ों उपभोक्ता अवगत करते है तो वह उपभोक्ताओं को ही दोषी बना दे रही है,साथ ही 100 यूनिट के अंदर जो उपभोक्ता का निःशुल्क होता था वह स्मार्ट मीटर लगाने लगभग ख़त्म ही हो गया है,जिसे दिल्ली की तर्ज़ पर 200 यूनिट निःशुल्क किया जाए,इन सभी मुद्दों पर उपभोक्ताओं ने जनसुनवाई भी की मगर अभी तक बिजली विभाग की नींद ही नही खुली उसपर से बिजली विभाग पर लगाम नही है तभी तो साल दर साल बिजली का रेट बढ़ा दे रही है उसकी का उदाहरण है कि दो रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव दे डाला,इन्हीं सभी मुद्दों पर पीड़ित उपभोक्ताओं के साथ विरोधपूर्ण बैठक हुई,बैठक से तय हुआ कि रांची के हर इलाके के पीड़ित बिजली उपभोक्ताओं के साथ 29 अक्टूबर को अल्बर्ट एक्का चौक,रांची में शाम 3 बजे मांगों के साथ मानवश्रंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता नदीम खान,ख़ालिद उमर,नौशाद आलम,जमील अख़्तर, मो कलीम,हसीब अख़्तर, मो अज़हर,मो ज़ाहिद, मो लियाकत,मो फ़िरोज, अबु अय्यूब,रौशन आरा, इशरत परवीन, तारा ख़ातून, रफ़त जहां,मो इस्लाम,अनवर इमाम,मो मुश्ताक, मो मेराज,मो शाहिद,मो फारूक,रमज़ान अली शामिल थे

……विधुत उपभोक्ता मंच,रांची…….
(लक्ष्मी नारायण मुंडा,नौशाद आलम)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *