धनबाद से एर्नाकुलम के लिए 27 को चलेगी स्पेशल ट्रेन समेत रेलवे की दो खबरें एक साथ

jharkhand News न्यूज़
Spread the love

यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने धनबाद से एर्नाकुलम के लिए 27 अक्टूबर को स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. ट्रेन संख्या 03309 धनबाद-एर्नाकुलम स्पेशल ट्रेन बोकारो-रांची-राउरकेला-सम्बलपुर-रायगढ़-राजामुंदरी-विजयवाड़ा-पेराम्बूर-काठपाडी-सेलम-कोयम्बटूर के रास्ते एर्नाकुलम तक जाएगी. यह ट्रेन धनबाद से 27 अक्टूब की सुबह 6.00 बजे खुलेगी और 29 अक्टूबर की सुबह 10.30 बजे एर्नाकुलम पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में साधारण श्रेणी के 22 कोच होंगे.

आसनसोल-वाराणसी एक्सप्रेस समेत उक्त रूट की कई ट्रेनें 30 अक्टूबर तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन तक ही जाएंगी. साथ ही सीआईसी सेक्शन की कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है. वाराणसी यार्ड में ट्रेनों के हैवी कंजेशन के मद्देनजर रेलवे ने यह फैसला लिया है. इससे रूट के हजारों यात्रियों को परेशानी का सामाना करना पड़ेगा. रेलवे की ओर से जारी सूचना के अनुसार, आसनसोल से खुलने वाली ट्रेन नंबर 13553 आसनसोल-वाराणसी एक्सप्रेस 24 से 30 अक्टूबर तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक जाएगी, जबकि 24 से 31 अक्टूबर तक वाराणसी से खुलने वाली ट्रेन नंबर 13554 वाराणसी-आसनसोल एक्सप्रेस पंडित दीनदयाल उपाध्याय से चलेगी. इसी प्रकार बरकाकाना से खुलने वाली ट्रेन नंबर 03359 बरकाकाना-वाराणसी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 24 से 30 अक्टूबर तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक चलेगी, वहीं, वाराणसी से खुलने वाली ट्रेन नंबर 03360 वाराणसी-बरकाकाना पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 24 से 31 अक्टूबर तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से खुलेगी.

ये ट्रेनें 30 अक्टूबर तक रहेंगी रद्द
ट्रेन नंबर 13343 वाराणसी शक्तिनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 13344 शक्तिनगर-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 13345 वाराणसी-सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस और सिंगरौली-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस 24 से 30 अक्टूबर तक रद्द रहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *