सरस्वती विद्या मंदिर सिनीडीह में सम्मान समारोह का आयोजन

jharkhand News न्यूज़
Spread the love

34वें क्षेत्रीय खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सरस्वती विद्या मंदिर सिनीडीह ने आज शुक्रवार को सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया. यह प्रतियोगिता 17 से 19 अक्टूबर 2023 तक रजरप्पा में आयोजित की गयी थी. इस प्रतियोगिता में सिनीडीह के 10 छात्राओं ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 14 गोल्ड, सात सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल जीते. स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली छात्राओं (अंशु, वंदना, निर्जला, रेणु, श्वेता, पूजा और संजना) का चयन राष्ट्रीय खेलकूद के लिए हुआ है, जो 4 से 8 नवंबर 2023 तक बेतिया में आयोजित किया जायेगा. मौके पर प्राचार्य सुनील कुमार सिंह ने कहा कि प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त करना जीवन की सफलता मानी जाती है. आज का समय प्रतियोगिताओं का है और वर्तमान समय में इसमें लोग अपना भविष्य देख रहे हैं. अतः आवश्यकता इस बात की है कि हम लगातार परिश्रम करते रहे और सफलता के सोपान पर चढ़ते रहें. इस अवसर पर विद्यालय के उप प्राचार्य दुर्गेश नंदन सिन्हा, आचार्य अशोक कुमार सिंह, नवल किशोर झा, मदन मोहन राय, धर्मेंद्र कुमार तिवारी, अरविंद कुमार के साथ-साथ सभी आचार्य उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *