भारतीय खेल प्राधिकरण के सौजन्य से दो दिवसीय खेलो इंडिया राष्ट्रीय महिला किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता “अस्मिता” की शुरुआत शनिवार को लुबी सर्कुलर रोड स्थित उत्सव विवाह भवन में हुई. उद्घाटन झारखंड ओलंपिक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष मो. मतलुब हाशमी ने किया. उन्होंने खिलाड़ियों से पूरे उत्साह और क्षमता के साथ खेलने की अपील की. प्रतियोगिता में झारखंड सहित अन्य राज्यों की 153 खिलाड़ी अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगी. प्रतियोगिता को सफल बनाने में वाको इंडिया किक बॉक्सिंग फेडरेशन, भारतीय खेल प्राधिकरण के 50 तकनीकी अधिकारी भाग ले रहे हैं. झारखंड किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष बीसी ठाकुर ने बताया कि झारखंड में दो आयोजन होने हैं, जिनमें पहला धनबाद में हो रहा है. जबकि दूसरा आयोजन 25-26 नवंबर को रांची में होगा. उद्घाटन समारोह में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ यूएस प्रसाद, सचिव ओवैस अराफात, आईडी पासवान, जयप्रकाश चौरसिया, राज नारायण पाठक, डॉ एनके झा, एसके पटनायक सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
अंपायर व स्कोरर को दी गई ट्रेनिंग
Dhanbad : रणधीर वर्मा स्टेडियम स्थित धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन (डीसीए) कार्यालय में शनिवार को वर्कशॉप के दूसरे दिन अंपायर और स्कोरर को बीसीसीआई लॉ ऑफ प्ले कंडिशंस व एमसीसी लॉ के साथ हाल के दिनों में इनमें आए बदलाव की जानकारी दी गई. इसके अलावा मल्टी डे मैचेज में दिन के खेल के दौरान टाइम लॉस होने पर समय को मेकअप करने के लिए किए जाने वाले कैल्कुलेशन के बारे में भी बताया गया. बीसीसीआई के लेवल वन अंपायर धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि तीन दिवसीय कैंप में अंपायर नीरज पाठक और ओमप्रकाश रॉय भी ट्रेनिंग दे रहे हैं. समापन 29 अक्टूबर को होगा. दिल्ली पब्लिक स्कूल में 28 अक्टूबर को चार दिवसीय सीबीएसई ईस्ट जोन योगासन चैंपियनशिप 2023 का शुभारंभ हुआ. पहले दिन अंडर-14 बालक-बालिका वर्ग के प्रतिभागियों क्वालीफाइंग राउंड में विभिन्न योग मुद्राओं का प्रदर्शन किया. इसके पूर्व प्रतियोगिता का उद्दघाटन उपायुक्त वरुण रंजन ने किया. उन्होंने कहा कि योग के जरिए हम अपने मन पर नियंत्रण कर समस्त संकल्पों को सिद्धि तक पहुंचा कर सफलता प्राप्त कर सकते हैं. प्राचार्य डॉ सरिता सिन्हा ने बताया कि प्रतियोगिता में झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश के सीबीएसई मान्यता प्राप्त 40 विद्यालयों के 260 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. उद्घाटन समारोह में सीबीएसई ऑब्जर्वर मृणमय शाहा, चीफ टेक्निकल सात्यकी चक्रवर्ती, ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री सह उप प्रधानाचार्य रेजा इश्तियाक, कल्याणी प्रसाद आदि उपस्थित रहे.