मोसाद चीफ डेविड, पूर्व चीफ कोहेना का सीक्रेट कतर दौरा, क्या है मामला!

देश-विदेश
Spread the love

इजरायल-हमास जंग के बीच खबर आयी है कि पिछले सप्ताह इजरायल के जासूसी संगठन मोसाद के चीफ डेविड बार्निया और पूर्व चीफ योसी कोहेना ने खाड़ी के देश कतर का सीक्रेट दौरा किया था. सूत्रों के अनुसार उनका दौरा गाजा पट्टी में हमास द्वारा बंधक बनाये गये इजरायली नागरिकों को लेकर किया गया था. वैसे अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि बंधकों की रिहाई को लेकर दोनों पक्षों ने क्या बात की. 229 नागरिक अभी हमास के कब्जे में हैं.
जान लें कि इजरायल के लगभग 229 नागरिक अभी हमास के कब्जे में हैं. इन सबको छुड़ाने का दबाव इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू पर बढ़ता जा रहा है. राजनीतिक जानकारों के अनुसार इस मामले में इजरायली पीएम अब हर दांव आजमाने को तैयार हैं. इसी क्रम में मोसाद चीफ को कतर की यात्रा पर भेजा गया, ताकि बंधकों की रिहाई का रास्ता साफ हो सके.

जान लें कि इससे पूर्व कतर कई बार इजरायल और हमास के बीच मध्यस्थता कर चुका है. इ, कारण इजरायल को कतर से संपर्क करना पड़ा है. सात अक्टूबर के हमले के बाद से हमास द्वारा बंधक बनाए गये इजरायली नागरिको की रिहाई के लिए कतर की मध्यस्थता जरूरी मानी जा रही है. येरूशलम पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार मोसाद चीफ बार्निया निजी विमान से कतर की यात्रा पर गये थे. उनके साथ मोसाद के पूर्व प्रमुख कोहेन भी थे. इस क्रम में मोसाद के चीफ और पूर्व चीफ ने कतर सरकार के अधिकारियों से विचार मंथन किया. केएएन की रिपोर्ट के अनुसार मोसाद के चीफ डेविड और पूर्व निदेशक योसी कोहेन को लेकर विमान ने रविवार को उड़ान भरी थी. जो कतर की राजधानी दोहा में उतरा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *