Dhanbad : जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ व्यापारी संगठनों की देर रात तक चली बैठक के बाद बेमियादी धनबाद बंद का आहृवान वापस कर लिया गया है. समाहरणालय सभागार में लगभग तीन घंटे तक बैठक चली. जिसमें व्यापारियों ने अपनी पीड़ा से प्रशासन को अवगत कराया. डीसी वरुण रंजन और वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने आश्वस्त किया कि अपराधी किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे और जिले में अमन-चैन बरकरार रहेगी. डीसी ने कहा कि व्यापारियों को पूरी तरह से आश्वस्त किया गया है कि आगे से उनकी सुरक्षा पुलिस-प्रशासन की होगी. साथ ही हर माह व्यापारी संगठन के साथ बैठक की जाएगी. हर क्षेत्र में पेट्रोलिंग की व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी. इसके अलावे वृहद पैमाने पर सुरक्षा मुहैया कराने की तैयारी की जाएगी.
बैठक में पहले तो व्यापारी हड़ताल वापस लेने के मूड में नहीं दिखे, लेकिन अधिकारियों के आश्वसन के बाद उन्होंने अपनी राय बदली. जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव अजय नारायण लाल ने कहा कि बैठक सकारात्मक रही और व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाने का फैसला जिला प्रशासन ने लिया. कहा कि पुलिस प्रशासन ने व्यापारियों की मांग पर सहमति जताई और व्यापारियों को सुरक्षा देने का वादा किया है. बताते चलें कि बैंक मोड़ के एक व्यवसायी पर फायरिंग किए जाने के बाद जिला के व्यापारी उग्र हो गए थे और अनिश्चिताकलीन हड़ताल करने का फैसला लिया था. आखिरकार अपराधियों की गिरफ्तारी हुई और व्यापारियों को सुरक्षा मुहैया कराने पर सहमति बनी. जिसके बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस ले लिया गया.
कारोबारी दीपक को गोली मारने वाले ने उगले कई राज, विक्की के कहने पर छोटू ने मारी थी गोली
रेहान की जेल में हुई थी शमसाद से दोस्ती,गोलू कर रहा था रेकी, साहिल चला रहा था बाइक
गोली मारने के बाद पिस्टल को छोटू ने फेंक दिया था केंदुआडीह रेलवे साइडिंग में. जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ व्यापारी संगठनों की देर रात तक चली बैठक के बाद बेमियादी धनबाद बंद का आहृवान वापस कर लिया गया है. समाहरणालय सभागार में लगभग तीन घंटे तक बैठक चली. जिसमें व्यापारियों ने अपनी पीड़ा से प्रशासन को अवगत कराया. डीसी वरुण रंजन और वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने आश्वस्त किया कि अपराधी किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे और जिले में अमन-चैन बरकरार रहेगी. डीसी ने कहा कि व्यापारियों को पूरी तरह से आश्वस्त किया गया है कि आगे से उनकी सुरक्षा पुलिस-प्रशासन की होगी. साथ ही हर माह व्यापारी संगठन के साथ बैठक की जाएगी. हर क्षेत्र में पेट्रोलिंग की व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी. इसके अलावे वृहद पैमाने पर सुरक्षा मुहैया कराने की तैयारी की जाएगी.
बैठक में पहले तो व्यापारी हड़ताल वापस लेने के मूड में नहीं दिखे, लेकिन अधिकारियों के आश्वसन के बाद उन्होंने अपनी राय बदली. जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव अजय नारायण लाल ने कहा कि बैठक सकारात्मक रही और व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाने का फैसला जिला प्रशासन ने लिया. कहा कि पुलिस प्रशासन ने व्यापारियों की मांग पर सहमति जताई और व्यापारियों को सुरक्षा देने का वादा किया है. बताते चलें कि बैंक मोड़ के एक व्यवसायी पर फायरिंग किए जाने के बाद जिला के व्यापारी उग्र हो गए थे और अनिश्चिताकलीन हड़ताल करने का फैसला लिया था. आखिरकार अपराधियों की गिरफ्तारी हुई और व्यापारियों को सुरक्षा मुहैया कराने पर सहमति बनी. जिसके बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस ले लिया गया.
कारोबारी दीपक को गोली मारने वाले ने उगले कई राज, विक्की के कहने पर छोटू ने मारी थी गोली
रेहान की जेल में हुई थी शमसाद से दोस्ती,गोलू कर रहा था रेकी, साहिल चला रहा था बाइक
गोली मारने के बाद पिस्टल को छोटू ने फेंक दिया था केंदुआडीह रेलवे साइडिंग में
Dhanbad: व्यवसायी दीपक अग्रवाल को गोली मारने के मामले में शूटर लाइजनिंग करने वाले, रेकी करने वाले, गाड़ी चलानेवाले रिहान राजा उर्फ राजा उर्फ आर्यन खान, आतिफ अली उर्फ गोलू और साहिल अंसारी ने पुलिस को दिए बयान में कई खुलासे किए हैं. तीनों को केंदुआडीह थाना क्षेत्र से एसआईटी ने मंगलवार की रात गिरफ्तार किया था. पुलिस को दिए बयान में तीनों ने इस अपराध में अपनी संलिपिता स्वीकार करते हुए कहा है कि साहिल अंसारी, रेहान राजा, मोहम्मद छोटू, आतिफ अली उर्फ गोलू, सुमित कुमार पासवान, मोहम्मद शारिक दोस्त हैं. कोयला चुनकर जीवन यापन करता था. साहिल और गोलू का घर अगल-बगल है. मोहर्रम में पैक बांधकर घूमने के दौरान रेहान राजा की दोस्ती हुई. ये लोग साथ घूमते थे. साथ बैठकर बीयर, सिगरेट पीते थे. रेहान राजा उर्फ राजा 2019 में मर्डर केस में जेल गया था. वर्ष 22 में जेल से छूटकर बाहर आया 28 अक्टूबर की सुबह साहिल और गोलू , गोलू के घर के पास स्थित गली में मोबाइल में गेम खेल रहे थे. तभी रेहान राजा इनके पास आया बोला जेल में बंद शमशाद अख्तर उर्फ विक्की खान जो हैदर अली उर्फ प्रिंस खान गैंग का सदस्य है का व्हाट्सएप कॉल आया है. काम करने बोला है. पूछने पर राजा ने बताया कि जेल में बंद प्रिंस खान गैंग के सक्रिय सदस्य विक्की खान से मेरी दोस्ती है.
जिसका आज व्हाट्सएप कॉल आया, वह बोला की गुडविल प्लाजा स्थित कार सेंटर नामक दुकान के मालिक दीपक अग्रवाल को गोली मारनी है. इसके एवज में हम लोगों को अच्छी खासी रकम मिलेगी तो हम दोनों ने राजा से पूछा कि क्या करना है तो राजा बोला तुम मेरा पल्सर मोटरसाइकिल को चलाना और गोलू वहां जाकर रेकी करेगा. बस्ती का रहने वाला छोटू गोली चलाएगा. हम लोग योजना के अनुसार जाने के लिए तैयार हो गए. शाम 6:00 बजे राजा के बताए अनुसार कुसुंडा साइडिंग के पास में गोलू ,राजा व छोटू इकट्ठा हुए. राजा के द्वारा एक देसी लोडेड पिस्तौल छोटू को दिया गया और साहिल का मोबाइल राजा को छोटू को दिलवाया. राजा ने अपना पल्सर मोटरसाइकिल साहिल को दिया. जिसका नंबर प्लेट खुला हुआ था.
फिर वहां से साहिल और छोटू शाम 3:30 बजे बैंक मोड़ पहुंच गये. कार सेंटर दुकान के मालिक को देखते हुए आगे बढ़ गये. जेपी चौक के पहले रुक-रुक कर साहिल, छोटू ने मोमो खाया और दोनों गुडविल प्लाजा के बगल से मिट्ठू रोड जाने वाली गली में मोटरसाइकिल खड़ा कर मुख्य रोड पर स्थित पान गुमटी से गुटखा खाए. कुछ देर बाद वहां पर राजा और गोलू आया तब छोटू के द्वारा राजा से बोला गया कि साहिल अच्छा से मोटरसाइकिल नहीं चला पा रहा है, इसलिए मोटरसाइकिल गोलू चलाएगा. फिर साहिल ने मोटरसाइकिल का चाबी गोलू को दे दी और रोड के दूसरे साइड जाकर रेकी करने लगा. राजा वहां से निकल गया छोटू पैदल इधर-उधर घूम कार सेंटर दुकान में मार्केट में भीड़ कम होने का इंतजार करने लगा. गोलू मोटरसाइकिल लेकर गली में खड़ा था.
समय करीब 8:00 बजे गोलू कार सेंटर के मोटरसाइकिल सेंटर के सामने मोटरसाइकिल लाकर लगाया और उसी समय छोटू कार सेंटर की दुकान के बगल में खड़ा होकर भीड़ कम होने का इंतजार कर रहा था. 9:45 बजे दुकान पर भीड़ कम होते ही मौका देखकर कर छोटू कार सेंटर के मालिक दीपक अग्रवाल पर गोली गोली चलाकर गुरुद्वारा की तरफ दौड़ते हुए भाग गया.
प्रिंस खान के लिए हथियार व शूटर सप्लाई करने वाले तीन धराये, उगले कई राज
Dhanbad :- बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे प्रिंस खान गिरोह के तीन शूटरों को भी पुलिस ने दिल्ली कोलकाता जीटी रोड स्थित गाहिरा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया. बलिया उत्तर प्रदेश निवासी राहुल सिंह, सिकंदरा जमुई बिहार निवासी पिंटू कुमार महतो तथा विकास कुमार सिंह ने पुलिस को दिए बयान में कई सनसनी खुलासा किए हैं. पुलिस को दिए बयान में तीनों ने कहा है कि यह लोग प्रिंस खान के लिए हथियार सप्लाई और शूटर सप्लाई का काम करते थे.
इनके पास से पुलिस ने दो पिस्टल और मैग्जीन जब्त किया है. पुलिस के समक्ष इन लोगों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए कहा कि यह लोग प्रिंस खान उर्फ़ हैदर अली एवं गोपी खान एवं सैफी उर्फ सैयद उर्फ सैफ अब्बास नकवी यूपी निवासी के लिए काम करते थे. सैफी उर्फ सैयद ने प्रति फायरिंग ₹200000 देने का इनसे वादा किया था. यह लोग बैंक मोड़ में गोली चलाने जा रहे थे तो पकड़े गए. अरशद हुसैन गाड़ी मोहल्ला निवासी ने उनके बैंक खाते में पहले 15000 भेजा था एवं 200000 में से एक लाख गोली चलाने के पहले एक लाख गोली चलाने के बाद देने की कही थी. बैंक मोड़ में गोली किस जगह चलना है, वह स्थान भी अरशद हुसैन ने कहा था कि दिखा देगा. तीनों ने स्वीकार किया कि रंगदारी का पैसा मोहम्मद अरशद हुसैन प्रिंस खान के लिए वसूलता है. राहुल सिंह ने अपने बयान में कहा कि पिंटू एवं विकास को उसने बिहार से फायरिंग करने के लिए ही बुलाया था.