बैंक मोड़ थाना क्षेत्र स्थित मुथूट फिनकॉर्प डाका कांड के आरोपी मृतक शुभम की कथित फर्जी एनकाउंटर के मामले में झारखंड उच्च न्यायालय ने बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह, पुलिस उत्तम कुमार, गौतम कुमार सिंह को नोटिस जारी किया है. झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश संजय कुमार द्विवेदी की खंडपीठ ने वरीय अधिवक्ता आरएस मजूमदार की दलील सुनने के बाद मामले की सुनवाई 8 जनवरी को निर्धारित की है. अदालत ने इस मामले में राज्य सरकार के अधिवक्ता को कानून के बिंदुओं पर सहयोग का भी निर्देश दिया है. इसके पूर्व 21 सितंबर 23 को उच्च न्यायालय ने राज्य के डीजीपी को तीन सप्ताह के अंदर मामले की स्वतंत्र जांच एजेंसी से जांच कराने का निर्देश दिया था. मृतक शुभम की मां शशि देवी ने हाई कोर्ट में रिट याचिका दाखिल कर बैंक मोड़ थाना के इंस्पेक्टर डॉ. प्रमोद कुमार सिंह पर जानबूझकर एके 47 राइफल से उसके पुत्र शुभम की हत्या कर देने का आरोप लगाया था. याचिकाकर्ता शशि देवी ने पुलिस द्वारा बताए गए एनकाउंटर को फर्जी करार देते हुए बैंक मोड़ पुलिस के क्रियाकलाप पर कई सवाल खड़े करते हुए मामले की जांच राज्य या केंद्र के स्वतंत्र जांच एजेंसी से कराने का आग्रह किया था. वहीं दूसरी ओर शशि देवी ने धनबाद के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी द्वारा पारित उस आदेश को भी उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी, जिसमें मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने पुलिस पदाधिकारी पर मुकदमा चलाने के लिए राज्य सरकार से अभियोजन स्वीकृति आदेश शशि देवी को प्राप्त कर अदालत में दाखिल करने का निर्देश दिया था. इसी पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने थानेदार समेत तीन पुलिस कर्मियों को नोटिस जारी किया है. गैंगस्टर प्रिंस खान के तीन गुर्गों को बैंक मोड़ पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि तीनों बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे. गुप्त सूचना के आधार पर वासेपुर के भूली ट्रेनिंग स्कूल से इन तीनों को उठाया गया है. तीनों के पास से दो पिस्टल, चार गोली, तीन मोबाइल बरामद किया गया है. एमडी सारिक, राज सिंह और सुमित पासवान है. तीनों को आर्म्स एक्ट मामले में जेल भेजा गया है.
लिलोरी मंदिर में जनता श्रमिक संघ का कार्यकर्ता मिलन समारोह संपन्न जनता श्रमिक संघ के द्वारा कतरास स्थित लिलोरी मंदिर में शुक्रवार के दिन कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर जनता श्रमिक संघ की संयुक्त महामंत्री सह भाजपा नेत्री रागिनी सिंह के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हुए कई युवाओं ने संघ की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनके ससुर स्व. सूरजदेव सिंह जिस तरह मजदूरों के सुख-दुख में समर्पित रहते थे. उसी तरह जनता श्रमिक संघ के एक-एक नेता मजदूरों की सेवा के लिए खड़े रहेंगे. उन्होंने कहा कि आज के जितने भी यहां नेता हैं, उनका अपना कोई जनाधार नहीं है. वह सिर्फ मजदूरों का शोषण कर अपनी जेब भरने का काम करते हैं. जिस कारण आउटसोर्सिंग कंपनियों में बेरोजगारों को सही ढंग से रोजगार नहीं मिल पाता है. इसके पूर्व उन्होंने लिलोरी मंदिर में माथा टेककर क्षेत्र में शांति के लिए प्रार्थना की. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान मुख्य रूप से जनता श्रमिक संघ के केंद्रीय सचिव सतेंद्र सिंह, अभिषेक सिन्हा, समीर पांडेय समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्तागण मौजूद थे.