धनबाद में गिरते विधि-व्यवस्था के खिलाफ मंगलवार को आजसू पार्टी के जिला प्रधान सचिव सह सांसद प्रतिनिधि रामाशंकर तिवारी व प्रखंड अध्यक्ष राकेश गयाली के नेतृत्व में महेशपुर से एक विशाल प्रतिवाद यात्रा निकाली गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी उपस्थित थे. प्रतिवाद यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों का परिभ्रमण करते हुए नवागढ़ चौक स्थित विनोद बिहारी महतो की आदमकद प्रतिमा के पास पहुंची. सांसद ने स्व. महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर इसका समापन किया. अपने संबोधन में सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि पूरे जिले में विधि-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. आये दिन व्यापारियों के साथ लूटपाट, हत्या की घटनाएं घट रही है. राज्य सरकार और जिला प्रशासन पूरी तरह फेल है. जिला प्रशासन के नेतृत्व में पूरे क्षेत्र में कोयले की लूट मची है. कोयले की लूट में जिला प्रशासन की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता है. राज्य सरकार ने कोयला लूट की छूट दे रखी है. ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है. पूरे राज्य के जनता को इस विफल सरकार के खिलाफ मुखर होना होगा. प्रतिकार रैली में जिला अध्यक्ष मंटू महतो, केंद्रीय महासचिव संतोष महतो, केंद्रीय सचिव प्रमोद चौरसिया, केंद्रीय सचिव अधिवक्ता राधेश्याम गोस्वामी, सांसद प्रतिनिधि रामाशंकर तिवारी, पूर्व मुखिया नरेश महतो, जिला प्रवक्ता महेंद्र महतो, गोल्डन तिवारी, गोपाल तिवारी, हलदार महतो, गिरधारी महतो, दयानंद महतो, मनीष सिंह, गौतम गोप, संजय महतो, सुनील शर्मा, आशीष तिवारी, सफीक आलम, संतोष महतो, सुभाष रवानी, राकेश ग्यली, प्रेम कुमार तिवारी, मीना सिंह, उषा सिंह, कुंदन रजक, सुमन पांडे, रवि सिंह, मिथुन बाउरी, रिंकू महतो, दयानंद महतो, गोपाल महतो, गिरधारी महतो, उषा कुमारी, बैजनाथ चौहान, रोहित ठाकुर, सुभाष बोस, शेख संटू, शेख मनीर, अजय पासवान, ललित तिवारी, बजरंग रजक, किशोर कुमार, जीतन नापित, विक्रम कुमार, वरुण सिंह आदि शामिल थे. गुहीबांध मस्जिद के समीप नगर निगम के टोल टैक्स के नाम पर हो रहे गुंडा टैक्स की उगाही के खिलाफ अधिवक्ता गजेन्द्र कुमार ने मंगलवार को गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी से मुलाकात की. उन्होंने गुहीबांध प्रकरण में ठेकेदार की गुंडागर्दी बंद करने के लिए मांगा पत्र सौंपा. वहीं सांसद को अधिवक्ता ने गुंडा टैक्स के बारे में हर बिंदू से अवगत कराया. सांसद ने आश्वस्त करते हुए कहा कि गरीब टोटो-टेम्पो चालक के हित में हम उनके साथ हर कदम पर खड़ा हैं. गरीब टोटो टेम्पो चालक से गलत तरीके से वसूली नहीं करने दी जाएगी. जल्द ही निगम के वरीय अधिकारियों से बात कर अवैध उगाही को बंद किया जाएगा. मौक़े पर रामाशंकर तिवारी, वरीय अधिवक्ता राधेश्याम गोस्वामी, प्रदीप तर्वे, महेश्वर, आशीष एवं कई टोटो वाले मौजूद राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आगामी 15 नवंबर से 29 दिसंबर तक जिले की सभी 256 पंचायत, नगर निगम के 55 वार्ड एवं चिरकुंडा नगर परिषद के सभी वार्ड में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस वृहद कार्यक्रम को लेकर डीसी सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन ने मंगलवार 7 नवंबर को समाहरणालय सभागार में सभी विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के अंतर्गत अबुआ आवास योजना, बिरसा सिंचाई कूप योजना, जाति / आय / जन्म / मृत्यु / दिव्यांग प्रमाण पत्र, म्यूटेशन, नापी, लगान रसीद तथा ऑनलाइन रेकॉर्ड में सुधार सहित राजस्व से जुड़े अन्य मामले, आयुष्मान कार्ड, सामुदायिक वन पट्टा और व्यक्तिगत वन पट्टा, सामाजिक-आर्थिक बुनियादी जरूरतों से जुड़े परियोजनाओं पर विशेष फोकस रहेगा. इसके लिए प्राथमिकता के आधार पर आवेदन लिए जाएंगे. साथ ही सर्वजन पेंशन, सावित्री बाई फूले बालिका समृद्धि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, आधार कार्ड, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, श्रम विभाग अंतर्गत श्रमाधान पोर्टल पर प्रवासी श्रमिक का पंजीकरण ऑन द स्पॉट किया जाएगा.
कार्यक्रम के दौरान जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से निगरानी भी की जाएगी. साथ ही इस बार पंचायत में स्टॉल लगाने के लिए एक अलग फॉर्मेट भी तैयार किया गया है. जिससे हर शिविर में समानता देखने को मिलेगी. साथ ही पोर्टल के साथ मोबाइल एप भी विकसित की गई है. कार्यक्रम में अंतिम आवेदन प्राप्त होने तक शिविर चालू रहेगी.