डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस पर बिहार के समस्तीपुर में कुछ उपद्रवियों ने पत्थराव किया है. इस पत्थरबाजी में कई यात्री घायल हुए हैं. यह घटना सोमवार देर शाम की बतायी जा रही है.पथराव होने की वजह से ट्रेन करीब 29 मिनट स्टेशन पर खड़ी रही. इस मामले आरपीएफ की टीम चार लोगों को हिरासत में लिया है. सभी का रेलवे अस्पताल में मेडिकल कराया गया है और इसके बाद पुलिस चारों से पूछताछ कर रही है. घटना के संबंध में रेलवे अधिकारियों ने कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.
समस्तीपुर स्टेशन पहुंचने से पहले ही कुछ युवकों ने पत्थर फेंका
घटना के संबंध में बताया जाता है कि राजधानी एक्सप्रेस अपने नियत समय से डिब्रुगढ़ से नई दिल्ली जा रही थी. सोमवार देर शाम करीब 6.25 बजे ट्रेन समस्तीपुर स्टेशन पहुंचने से पहले ही कुछ उपद्रवियों ने ट्रेन पर अचानक पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. इस पत्थरबाजी में ट्रेन की खिड़की का शीशा टूट गया और कुछ यात्री चोटिल हो गये. वहीं संतोष क्षेत्री नाम के एक यात्री के सिर पर चोट लगी है, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मेडिकल टीम ने वहां पहुंचकर उसका इलाज किया.