झारखंड कैडर के सबसे कम उम्र के दो आइएएस हैं. इनमें आइएएस अनिकेत संचन और श्रुति राजलक्ष्मी हैं. दोनों की उम्र 26 साल है. अनिकेत संचन खूंटी एसडीओ के पद पर कार्यरत हैं. श्रुति राजलक्ष्मी अस्सिटेंट मजिस्ट्रेट सह अस्सिटेंट कलक्टर चाईबासा के पद पर सेवा दे रही हैं. इसके बाद 27 साल के अफसर रवि कुमार हैं. फिलहाल ये अस्सिटेंट मजिस्ट्रेट सह अस्सिटेंट कलक्टर पलामू के पद पर कार्यरत हैं. आइएएस उत्कर्ष कुमार की उम्र 28 साल है. ये अस्सिटेंट मजिस्ट्रेट सह अस्सिटेंट कलक्टर गिरिडीह के पद पर पदस्थापित हैं. वहीं 30 साल के चार आइएएस हैं. इसमें उत्कर्ष गुप्ता चतरा के उप विकास आयुक्त के पद पर पदस्थापित हैं. पियुष सिन्हा एसडीओ धालधूम के पद पर पदस्थापित हैं. अभिजीत सिन्हा उप विकास आयुक्त दुमका के पद पर पदस्थापित हैं. आशीष गंगवार अस्सिटेंट मजिस्ट्रेट सह अस्सिटेंट कलक्टर गुमला के पद पर पदस्थापित हैं. राजीव गौबा-64 साल ( केंद्र में कैबिनेट सेक्रेट्री), एनएन सिन्हा- 59 साल, सुखदेव सिंह-59 साल, अरूण कुमार सिंह-60 साल, अलका तिवारी- 58 साल, एल खियांग्यते- 59 साल, एमएस भाटिया- 59 साल, एसकेजी रहाटे- 59 साल, एपी सिंह-60 साल, सुरेंद्र सिंह-59 साल, राजीव अरूण एक्का- 59 साल, कमलेश्वर प्रसाद-59 साल, यतींद्र प्रसाद-59 साल, चंद्र किशोर उरांव- 59 साल, सुनील कुमार- 59 साल,रवि रंजन मिश्रा- 59 साल, आलोक त्रिवेदी- 59 साल, संजय सिन्हा-59 साल, मनोज जायसवाल-60 साल, अनिल सिंह- 59 साल, हरिराम केसरी- 58 साल, इंदू रानी-59 साल, अरूण वाल्टर सांगा- 60 साल, दशरत चंद्र दास- 59 साल, सुमन किस्पोट्टा- 58 साल, बालकिशुन मुंडा- 58 साल, लालचंद दादेल- 58 साल, गायत्री कुमारी- 59 साल, नेलशन बागे-58 साल, अंजनी कुमार मिश्रा- 58 साल, संजय बिहारी अंबष्ठ- 59 साल, अंजनी दूबे- 59 साल, अमित प्रकाश- 59 साल, अरविंद कुमार- 59 साल, राजू रंजन रॉय- 59 साल, पवन कुमार- 58 साल, अनिल कुमार- 59 साल, अक्षय कुमार सिंह- 58 साल, मनमोहन प्रसाद-58 साल, शशिभूषण मेहरा- 58 साल, प्रदीप तिग्गा-58 साल, पूनम पूर्ति- 58 साल, अजय कुमार सिंह-58 साल.