साहिबगंज जिले के नींबू पहाड़ इलाके में अवैध खनन मामले में जांच के लिए तीन दिन पहले केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम पहुंची थी. इस दौरान जांच एजेंसी ने संथाल परगना क्षेत्र में पोस्टेड दो पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी जांच की. इस दौरान यह बात सामने आई की दोनों पुलिस अधिकारियों की अवैध कमाई का एक हिस्सा राजनीतिक दलों को दिया जाता है. इसके अलावा इनमें एक पुलिस अधिकारी ने आसनसोल, सिलीगुड़ी और तारापीठ में आलीशान होटल और बिहार के भागलपुर जिले के पीरपैंती में अपने परिजनों के नाम कई जमीन खरीदी है. जबकि दूसरे पुलिस अधिकारी का रिश्तेदार पत्थर तोड़ने में काम में आने वाले विस्फोटक सामग्रियों का धंधा करता है. इसका कोई लेखा-जोखा उस कारोबारी के पास नहीं है, और यह पुलिस अधिकारी के परिवार का सदस्य होने के कारण दूसरे विभाग के अधिकारी ने भी उसे खुली छूट दे रखी है.