बिहार में नौकरी के बदले जमीन और घर की रजिस्ट्री मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की प्रवर्तन निदेशालय यानी ED जांच कर रही है. इसी क्रम में ईडी ने पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव और उनके पुत्र डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है. तेजस्वी को ईडी ने पूछताछ के लिए शुक्रवार (22 दिसंबर) को बुलाया था. लेकिन तेजस्वी ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे. उन्होंने वकील के माध्यम से अगली डेट मांगी है. वहीं इसी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को भी पूछताछ के लिए 27 दिसंबर को बुलाया है. अब ये देखने वाली बात होगी कि लालू 27 को ईडी दफ्तर पहुंचते हैं या नहीं.