छात्रवृत्ति नहीं मिलने से नाराज छात्रों ने कल्याण कॉम्पलेक्स के बाहर धरना पर बैठ गए. हालांकि कार्यालय में कोई भी पदाधिकारी या कर्मचारी नहीं है. इन छात्रों का विरोध लगभग छह महीने से चल रहा है. धरना दे रहे छात्रों की संख्या लगभग 100 है. छात्र पिछले 10 महीने से छात्रवृत्ति नहीं मिलने से नाराज है, इससे पहले इन्होंने कल्याण कॉम्पलेक्स का घेराव दो बार कर चुके हैं. वह राशि के जिला कल्याण पदाधिकारी से भी अपनी नाराजगी जता चुके हैं.
ये हैं मांगें
1. सत्र-2023-24 का पोर्टल तत्काल बंद किया जाए.
2. साल 2021-22 और 2022-23 के भुगतान के बाद ही नए सत्र का पोर्टल खोला जाए.
3. अनुसूचित जाति के 60% का भुगतान जल्द करें.
4.5C छात्र को भी ST और OBC की तरह 100% छात्रवृत्ति एक साथ मिले.
5. अनुसूचित जाति का डाटा केंद्र को जल्द भेजा जाए.
6. बचे हुए ST, SC और OBC के छात्र-छात्रा का भुगतान 15 जनवरी से पहले किया जाए.