झारखंड में पिछले पांच साल (2018 से 2023) के दौरान 20 होमगार्ड के जवानों की मौत हुई है. इन जवानों की मौत राज्य के लिए अलग-अलग जिलों में ड्यूटी के दौरान बीमारी या हादसा में हुई है. इन 20 होमगार्ड के जवानों के आश्रित को अनुकंपा पर नौकरी मिलेगी. इसे लेकर झारखंड पुलिस की ओर तैयारी शुरू कर दी गई है. बीते दिनों होमगार्ड विभाग में बोर्ड की बैठक भी हुई थी.
हाल के महीने में ड्यूटी के दौरान होमगार्ड जवान की मौत के मामले
06 फरवरी 2023: गुमला जिला के जारी थाना में पदस्थापित होमगार्ड जवान अशीसन खलखो की मौत सड़क हादसे में हो गई थी.
23 मार्च 2023: साहेबगंज में स्वास्थ्य उपकेंद्र में तैनात होमगार्ड जवान की मौत.
05 नवंबर 2023: जामताड़ा में ट्रेन की चपेट में आने से होमगार्ड जवान की मौत हो गई.
19 अगस्त 2020: कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के झंडा चौक पर ड्यूटी में तैनात होमगार्ड के जवान की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई.
27 जुलाई 2020: पूर्वी सिंहभूम जिले के जादूगोड़ा अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय में ड्यूटी के दौरान गृह रक्षक दुखुराम हेम्ब्रम की मौत हो गई थी.