लोकसभा चुनाव 2024 जेएमएम ने किया दावा दुमका, चाईबासा, जमशेदपुर, गिरिडीह,राजमहल

jharkhand News न्यूज़
Spread the love



राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ से एक दिन पहले दिल्ली में नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ बने इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इन्क्लूसिव अलायंस के घटक दलों ने लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर मंथन शुरू कर दिया है. झारखंड में भी सीटों के बंटवारे पर चर्चा शुरू हो गई है. देश की राजधानी दिल्ली में कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के बीच झारखंड में सीट शेयरिंग पर चर्चा हुई. इसमें झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर, आलमगीर आलम के अलावा मुकुल वासनिक, सलमान खुर्शीद, अशोक गहलोत और मोहन प्रकाश शामिल हुए. वहीं. झामुमो की ओर से चंपई सोरेन, विनोद कुमार पांडेय, सुप्रियो भट्टाचार्य, सुदिव्य कुमार सोनू ने बैठक में हिस्सा लिया. झामुमो और कांग्रेस दोनों ही दल झारखंड में ज्यादा से ज्यादा लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. इस वक्त झारखंड में झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन की अगुवाई में I.N.D.I.A. की सरकार चल रही है. इसमें कांग्रेस और आरजेडी शामिल हैं । लोकसभा चुनाव 2024 में ये तीनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ना चाहतीं हैं, ताकि पीएम मोदी की अगुवाई वाली सरकार को सत्ता से बेदखल किया जा सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *