लव जिहाद के बाद झारखंड में लैंड जिहाद

jharkhand News
Spread the love

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि झारखंड में लव जिहाद के बाद लैंड जिहाद शुरू हो गया है. रांची में भाजपा के मीडिया सेंटर में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए प्रतुल ने कहा कि गैंग्स ऑफ वासेपुर की तर्ज पर गैंग्स ऑफ छोटानागपुर काम कर रहा है, जो पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झामुमो के कई बड़े नेताओं को जमीन कब्जा करने के लिए कागजात बनाने में मदद करता था. कहा कि हेमंत सोरेन की कब्जे वाली 8.86 एकड़ की बेनामी जमीन पर कब्जे में जिन लोगों पर कागजात के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा, उनमें प्रमुख है इरशाद, अफसर अली, इम्तियाज, सद्दाम, ताल्हा और फैयाज. प्रतुल ने जानना चाहा है कि क्या यह बात सही है कि रात के 8 बजे के बाद इस गैंग्स के सदस्यों की मुख्यमंत्री आवास में एंट्री करने की खुली छूट थी और उस समय सीसीटीवी कैमरा भी ऑफ कर दिया जाता था.

लैंड जिहादियों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त

प्रतुल ने कहा लैंड जिहादी गैंग ने जगन्नाथपुर के कचनार टोली की बेशकीमती जमीन पर भी कब्जा कर लिया. इसमें भी गठबंधन से जुड़े जाकिर का नाम आया. जाकिर के साथ मुबारक खान, शमीम खान, इकबाल, नासिर इकराम, अब्दुल, सलीम, राशिद ,हुसैन, मंजूर और अनवर को भी अभियुक्त बनाया गया है. कहा कि जिस तरीके से हेमंत सोरेन पार्ट वन और पार्ट 2 में सेना और सरकार की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश हो रही है, उससे साफ दिख रहा है कि इनको कहीं ना कहीं राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है.

अंतू तिर्की की डायरी खोल सकती है कई राज

प्रतुल ने कहा कि प्रेम प्रकाश, अमित अग्रवाल, पंकज मिश्रा के बाद अब अंतू तिर्की का नए घोटालेबाज के रूप में पदार्पण हुआ है. अंतू की डायरी की एंट्री ने स्पष्ट कर दिया है कि सरकारी संरक्षण में जमीन के लूट का खेल चल रहा था. उन्होंने कहा कि जानकारी मिल रही है कि अंतू तिर्की की डायरी में झामुमो के कई बड़े नेताओं से लेनदेन की बात भी निकली है. यह कैसा संयोग है कि हेमंत सोरेन ने जिस 8.86 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा किया था. इसी खाता और खेसरा की बगल वाली जमीन पर अंतू तिर्की ने भी कब्जा कर रखा था. यह सुनियोजित लूट का एक बड़ा हिस्सा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *