गिरिडीह लोकसभा में नामांकन करने गए जयराम महतो को आज रांची पुलिस ने बोकारो से कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है , आपको बता दे की जयराम महतो गिरिडीह से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में आज नामांकन करने गए थे , उसी समय रांची पुलिस उन्हे गिरफ्तार करने पहुंच गई , चुनाव आयोग के निर्देश पर रांची पुलिस जयराम को गिरफ्तार करने बोकारो पहुंची थी , 2022 में विधानसभा सत्र के दौरान जयराम ने विधानसभा घेरने का काम किया था , इसी मामले में आज उनकी गिरफ्तारी हुई है , हालांकि आपको बता दे की जयराम को गिरफ्तार करने में रांची पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी , जयराम के समर्थकों ने गोलबंद होकर जयराम को घेर लिया और रांची पुलिस को जयराम के पास तक नही आने दे रहे थे लेकिन प्रशासन भी डटी रही I गिरफ्तारी से पहले जयराम को सभा करने की भी मंजूरी दे दी गई , सभा के बाद जयराम ने नामांकन किया और उसके बाद जयराम की गिरफ्तारी की गई , जयराम ने अपने गिरफ्तारी पर प्रशासन को कहा की मुझे साजिश के तहत जेल भेजने का काम किया जा रहा है लेकिन इससे मैं हीरो बन जाऊंगा I जयराम आज नामांकन के लिए लाखो की संख्या में अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे और देर शाम तक उसे गिरफ्तार करने में प्रशासन और उसके समर्थकों के बीच हंगामा होता रहा