: बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के पाटपुर पंचायत अंतर्गत ईचड़ाशोल गांव में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बन रही सड़क को लेकर ग्रामीणों ने संवेदक द्वारा भारी अनियमितता बरतने का आरोप लगाया. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण के दौरान कहीं कहीं पुराने सड़क को तोड़े बिना ही उसके ऊपर नई सड़क का निर्माण किया जा रहा है. साथ ही सड़क में रोलिंग के वक्त उचित जल छिड़काव नहीं किया जा रहा है.
उधर सड़क निर्माण को लेकर कंपनी के साइड इंजीनियर सुब्रत दास ने बताया की सड़क निर्माण के नियमों का पालन करके ही सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है. वहीं छोटे मोटे त्रुटियों को जल्द से जल्द सुधार कर गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण किया जायेगा. इस मौके पर ग्रामीण कमल आचार्य, पप्पू बेरा, असीम माईती, समीर नंदी, नयन माईती, सोनू सिंह आदि उपस्थित थे.