झारखंड में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण (20 मई) में चतरा, कोडरमा और हजारीबाग में मतदान होना है. इसमें कुल 54 उम्मीदवार चुनावी अखाड़े में हैं. चतरा में 22, कोडरमा में 15 और हजारीबाग में 17 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें 27 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें नौ उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसका खुलासा एडीआर की रिर्पोट में हुआ है.
केएन त्रिपाठी पर सर्वाधिक आठ आपराधिक मामले दर्ज
चतरा से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी के खिलाफ सर्वाधिक आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं हजारीबाग से भाजपा उम्मीदवार मनीष जायसवाल और चतरा से भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सिंह के खिलाफ दो-दो आपराधिक मामले दर्ज हैं. निर्दलीय उम्मीदवारों की बात करें तो झारखंड के दूसरे चरण के चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे छह निर्दलीय विधायकों के खिलाफ भी आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें विक्रांत कुमार सिंह के खिलाफ दो और श्रीराम सिंह व अभिषेक कुमार के खिलाफ एक-एक आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके अलावा शशिभूषण केसरी के खिलाफ तीन, मनोज कुमार के खिलाफ दो, दीपक गुप्ता के खिलाफ दो और जयप्रकाश वर्मा के खिलाफ एक आपराधिक मामले दर्ज हैं.
किस उम्मीदवार पर कितने आपराधिक मामले
नाम – राजनीतिक दल – आपराधिक मामले
केएन त्रिपाठी – कांग्रेस – 08
अजय – मूलवासी समाज पार्टी – 02
विक्रांत कुमार सिंह – निर्दलीय – 02
अनिरुद्ध कुमार – सीपीआई – 02
श्रीराम सिंह – निर्दलीय – 01
अभिषेक कुमार – निर्दलीय – 01
मनीष जायसवाल – भाजपा – 02
अर्जुन कुमार – सीपीआई – 01
विनोद सिंह – भाकपा माले – 03
शशिभूषण केसरी – निर्दलीय – 03
कालीचरण सिंह – भाजपा – 02
मनोज कुमार – निर्दलीय – 02
अन्नपूर्णा देवी – भाजपा – 01
दीपक गुप्ता – निर्दलीय – 02
दर्शन गंझू – झारखंड पार्टी – 02
जयप्रकाश वर्मा – निर्दलीय – 01
नागमणि – बसपा – 01
21 उम्मीदवार हैं करोड़पति, टॉप पर केएन त्रिपाठी
एडीआर की रिर्पोट के मुताबिक, दूसरे चरण में किस्मत आजमा रहे उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 3.52 करोड़ रुपये है. इसमें छह निर्दलीय उम्मीदवार करोड़पति हैं. भाजपा के तीन, कांग्रेस, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया व लोकहित अधिकार पार्टी के दो-दो और भारतीय जवान किसान पार्टी, राष्ट्रीय जन उत्कर्ष पार्टी, सीपीआई, झारखंड पार्टी, समता पार्टी व बसपा के एक-एक उम्मीदवार करोड़पति हैं. संपत्ति के मामले में भी टॉप पर चतरा से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर हजारीबाग से भाजपा उम्मीदवार मनीष जायसवाल और तीसरे नबंर पर कोडरमा से भाजपा उम्मीदवार अन्नपूर्णा देवी हैं.
किसके पास कितनी संपत्ति
उम्मीदवार – पार्टी – राशि (रुपये में)
केएन त्रिपाठी – कांग्रेस – 70,92,18,255
मनीष जायसवाल – भाजपा – 36,29,99,932
अन्नपूर्णा देवी – भाजपा – 12,82,82,857
राजकुमार – झारखंड पार्टी – 8,95,00,000
कालीचरण सिंह – भाजपा – 8,62,01,641
डॉ अभिषेक सिंह – निर्दलीय – 5,47,01,892
जेपी पटेल – कांग्रेस – 2,89,80,413
जय प्रकाश वर्मा – निर्दलीय – 2,75,06,505
10 उम्मीदवार हैं 10वीं पास, आठ 12वीं पास
रिर्पोट के मुताबिक, दूसरे चरण के चुनाव में किस्मत आजमा रहे 54 उम्मीदवारों में से तीन सिर्फ साक्षर हैं. आठवीं पास उम्मीदवारों की संख्या तीन है. वहीं 10वीं पास 10 व 12वीं पास उम्मीदवारों की संख्या आठ है. ग्रेजुएट उम्मीदवारों की संख्या 15 और तीन उम्मीदवार ग्रेजुएट प्रोफेशनल हैं.