पूर्णिया के बनमनखी थाना क्षेत्र के बनमनखी-रसाढ़ रोड पर बैंक से पैसे की निकासी कर पुलिस सुरक्षा में केंद्र लौट रहे सीएसपी संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी. दो बाइक पर सवार होकर आये चार अपराधियों ने लूट के दौरान विरोध करने पर सीएसपी संचालक को 15 गोलियां मारी है. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी पैसे लेकर वहां से फरार हो गये. इतना ही नहीं घटना के बाद सुरक्षा के लिए भेजे गये दो चौकीदार भी गायब है. मृतक की पहचान रसाढ़ गांव निवासी सुभाष कुमार मिश्र के रूप में हुई है.
वारदात को अंजाम देने के बाद पैसे लेकर फरार हो गये अपराधी
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सीएसपी संचालक बैंक से पांच लाख रुपये की निकासी कर पुलिस सुरक्षा में केंद्र लौट रहे थे. तभी पहले से घात लगाये चार अपराधियों ने उन्हें सामने से घेर लिया और रुपयों से भरा बैग छीनने लगे. सीएसपी संचालक बदमाशों के बैग छीनने का विरोध करने लगे. विरोध करने पर बदमाशों ने सीएसपी संचालक पर ताबड़तोड़ 15 गोलियां मारी. सीएसपी संचालक पर अंधाधुंध फायरिंग होता देख दोनों स्कॉट गार्ड वहां से अपनी जान बचाकर भाग निकले. वहीं गोली लगते ही सीएसपी संचालक जमीन पर गिर पड़े.
अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोशितों ने सड़क जाम की
घटना की सूचना के बाद आक्रोशितों का आक्रोश फूटा और लोगों ने पहले थाना पर हमला किया. लोगों ने गेट पर शव रख थाना में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया. कुर्सियां सहित कई सामान तोड़ दिये. पुलिस लोगों को शांत करने की कोशिश में जुटी रही. इसके बाद लोगों ने थाना के सामने बनमनखी-धमदाहा पथ पर आगजनी कर सड़क जाम कर दी और तत्काल हत्यारे की गिरफ्तारी, फरार चौकीदारों को सामने लाने और थानाध्यक्ष को तत्काल निलंबित करने की मांग पर अड़े रहे.