बोकारो में गरजे राजनाथ सिंह, कहा- कलेजे में दम है तो जनता की आंखों में आंखे डालकर राजनीति करो

बोकारो
Spread the love

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बोकारो में झामुमो और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. मंगलवार को बोकारो में बीजेपी उम्मीदवार ढुल्लू महतो के समर्थन में आयोजित जनसभा में राजनाथ ने कहा कि मैं झामुमो और कांग्रेस वालों से कहना चाहता हूं कि अगर कलेजे में दम है तो जनता की आंखों में धूल झोंककर राजनीति नहीं करो. जनता की आंखों में डालकर राजनीति करो. हमने बहुमत मिलने पर 370 हटा दिया. हमने कहा था कि राम मंदिर बनकर रहेगा. राम लला अपने महल में पहुंच चुके हैं. भारत में रामराज्य का आगाज होकर रहेगा. जिस दिन लोगों को अपने दायित्व का अहसास हो जाएगा उस दिन रामराज्य आ जाएगा. दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती है. आज अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस मनाया जाता है. पीएम ने 9 साल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है.

हमारे सरकार का एक भी मंत्री भ्रष्टाचार में पकड़ा जाएतो दूध में पड़े मक्खी की तरह निकाला जाएगा

हमारे सरकार का एक भी मंत्री भ्रष्टाचार में पकड़ा जाएगा तो दूध में पड़े मक्खी की तरह निकाला जाएगा. ये लोग ईमानदारी की बात करते हैं. कहते हैं मोदी जी आ गये तो आरक्षण खत्म कर देंगे. किसी भी सूरत में भाजपा ऐसा नहीं करेगी. देश की जनता को ये धर्म के आधार पर आरक्षण देकर गुमराह करना चाहते हैं. हम भेदभाव करने वाली पार्टी नहीं हैं. हम जो कहते हैं वह करते हैं. विश्वसनियता का संकट हम नहीं आने देंगे. हम ताकतवर बन गये हैं. भारत किसी को छेड़ता नहीं है, लेकिन जो भारत को छेड़ेगा उसको भारत छोड़ेगा नहीं. आज तक किसी पर हमने आक्रमण नहीं किया है. पीओके हमारे पास आकर रहेगा. 370 हटने के बाद विकास तेजी से हो रहा है.

मंत्रियों के पीएस के पास से मिल रही है नोटों की गड्डियां

राजनाथ सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री तो छोड़िए उनके मंत्रियों के पीएस के पास से नोटों की गड्डियां मिल रही है. बिना मुख्यमंत्री के सह के यह किसी भी सूरत में सफल नहीं हो सकता. आज उनको गिरफ्तार कर लिया तो कहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी अपने सारे विरोधियों को प्रताड़ित कर रही है. मोदी के नेतृत्व की सरकार में अगर हमारा कोई व्यक्ति भ्रष्टाचार के मामले में पकड़ा जाएगा तो उसका स्थान उसका घर नहीं जेल होगा. ये झामुमो-कांग्रेस वाले भ्रष्टाचार करने के बाद भी हमारी सरकार के ऊपर आरोप लगा रहे हैं. मैं भी उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री रह चुका हूं. पहली बार मैंने सुना कि किसी राज्य का मुख्यमंत्री 24 घंटे के लिए गायब था. ना झारखंड वालों को पता था. ना किसी एजेंसी को पता था. सवाल था कि झारखंड का मुख्यमंत्री कहां है. कहते हैं ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग मोदी सरकार कर रही है, मैं आपसे कहना चाहता हूं कि भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए कि नहीं होना चाहिए.

झामुमो की हरकत के कारण भारत की छवि हुई खराब

झामुमो और कांग्रेस से पूछा जाना चाहिए कि फवाद हुसैन राहुल गांधी की तारीफ कर रहे हैं. मैं अपील करना चाहता हूं कि देश को बचा लीजिए. झामुमो की हरकत के कारण भारत की छवि खराब होती है. राजनीति केवल सरकार चलाने के लिए नहीं करनी चाहिए. बल्कि देश चलाने के लिए करनी चाहिए. समाज बनाने के लिए करनी चाहिए. सीता सोरेन आज भाजपा में आ गई हैं. भारत को विश्व की महाशक्ति बनाना चाहते हैं. ढूल्लू महतो तीन बार विधायक रहे हैं. जब वो बोल रहे थे उसी वक्त मैं समझ गया कि बड़े मझे हुए खिलाड़ी हैं. ये प्रश्न केवल ढुल्लू महतो का नहीं है. हमें देश बनाना है. ढुल्लू महतो को भारी मतों से विजय बनाईए.

जब से मोदी पीएम बने हैं, 1 लाख करोड़ की संपत्ति जब्त की

कांग्रेस के शासनकाल में बराबर भ्रष्टाचारियों को सह दी जाती रही है. संरक्षण दिया जाता रहा है. कांग्रेस के शासन काल में इन लोगों ने 32 लाख ही जब्त किये थे. भ्रष्टाचारियों के खिलाफ ये हिम्मत नहीं करते थे. जब से मोदी पीएम बने हैं, तब से 1 लाख करोड़ की संपत्ति जब्त की है. 10 सालों में इतनी कार्रवाई कैसे हुई. बैंकों की हालत इतनी खराब थी. सारे हिंदुस्तान के बैंक घाटे में चले गये हैं, और अब 3 लाख करोड़ के मुनाफे में है बैंक. अब विदेशों में भारत की पहचान बनी है. पहले भारत की बातों को गंभीरता से नहीं लिया जाता था. अब सारी दुनिया कान खोलकर सुनती है कि भारत बोल क्या रहा है. भारत का कद सारी दुनिया में ऊंचा हुआ है. दुनिया में हमें सम्मान की नजर से देखा जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *