चुनाव आयोग ने 16 मार्च 2024 को 18वीं लोकसभा चुनाव की घोषणा की थी. चुनावी बिगुल बजने के बाद झारखंड समेत पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी थी. झारखंड में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से 1 जून तक विभिन्न एजेंसियों ने 134 करोड़ 75 लाख की अवैध सामग्री और नकदी जब्त की. इसमें 45 करोड़ 90 लाख कैश, 4 करोड़ 38 लाख की शराब, 68 करोड़ 74 लाख के ड्रग्स, 1 करोड़ 32 लाख के बहुमूल्य मेटल, 16 लाख के मुफ्त के सामान और 14 करोड़ 77 लाख के अन्य वस्तु जब्त शामिल हैं. हालांकि सही ब्यौरा देने पर 134 करोड़ 75 लाख में से लगभग 7 करोड़ 65 लाख नकद और सामान छोड़ दिया गया.