दामोदर वैली कार्पोरेशन ( डीवीसी) के तुबैद कोल माइंस के कांटा घर में शुक्रवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने गोलीबारी की. इस गोलीबारी एक कर्मी के घायल होने की सूचना है. घायल कर्मी की पहचान डीवीसी के कंप्यूटर ऑपरेटर आलोक साव (आसनसोल) के रूप में हुई है. घटना के बाद माइंस के कर्मियों ने आलोक को सदर अस्पताल लाया. जहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक इलाज किया और बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया है.
अपराधियों ने एसजी जगुआर के नाम का पर्चा छोड़ाघटना के संबंध में बताया जाता है कि तीन की संख्या में अपराधी पैदल ही बैद कोल माइंस के कांटा घर आये थे.इस दौरान अपराधियों ने कांटा घर में करीब पांच से सात राउंड फायरिंग की. इस गोलीबारी में डीवीसी के कंप्यूटर ऑपरेटर आलोक साव को एक गोली लग गयी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने घटनास्थल पर एसजी जगुआर संगठन के नाम का पर्चा छोड़ा है. पर्चा में डीवीसी को संगठन को बिना मैनेज किये काम ना करने की चेतावनी दी है.घटनास्थल से तीन खोखा बरामद : प्रमोद सिन्हापुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया गया है. बताया कि अपराधियों ने घटनास्थल पर एसजी जगुआर नाम संगठन के नाम का पर्चा छोड़ा है. इसका अस्तित्व पहले कभी नहीं सुना है. उन्होंने कहा कि यह कोई अपराधी तत्वों का काम हो सकता है. दहशत फैलाने के लिए घटना को अंजाम दिया गया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा कर अपराधियों की गिरफ्तारी की जायेगी.
तुबेद कोल माइंस में पहले भी हो चुकी है गोलीबारी
बता दें कि अपराधियों ने इससे पहले भी तुबेद कोल माइंस में आगजनी व गोलीबारी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया है. जेजेएमपी उग्रवादी संगठन ने भी लेवी को लेकर कोल माइंस में गोलीबारी की थी.. इस घटना के बाद से डीवीडी और कोलियरी कर्मियों में भय का माहौल है.