झारखण्ड पुलिस के मुखिया डीजीपी झारखण्ड आईपीएस श्री अनुराग गुप्ता से मिले इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष सह अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश सचिव वसीम अकरम और डीजीपी झारखण्ड बनने पर उन्हें बधाई दी पुलिस और जनता के बीच जो भय है उसमे विनम्रता और अपना पन लाने का किया आग्रह ताकि जनता अपनी बातों को पुलिस तक बिना भयभीत हुए रख सके और उन्हें न्याय मिल सके कोई भी बे कसूर को सजा न मिले और जो कसूरवार हो उसे बख्शा न जा जाए क्योंकि किसी भी कारण से अगर किसी बे कसूर को सजा होती है तो उसके पूरे परिवार को उसकी सजा भुगतनी पड़ती है और पूरा परिवार बिखर जाता है कई ऐसी घटनाएं हैं जिनमे लोग आत्महत्या तक कर लेते हैं डीजीपी झारखण्ड ने ये आश्वासन दिया है के पुलिस अधिकारी जनता से जुड़के काम करेगें और जनता और पुलिस के बीच जो दूरी है उसको खत्म करने का काम करेगें