कार्यक्रम की शुरुआत निर्देशक श्रीमान सौमेन दत्ता, उप निर्देशिका श्रीमती नेहा दत्ता एवं प्रधानाचार्या डाॅ मनीषा त्रिपाठी दुबे ने तिरंगा को फहरा कर किया ।आज का ये महत्वपूर्ण दिवस जो न जाने कितने वीर शहीदों के शहादत के बाद हमें मिला है, उन शहीदों को नमन करते हुए सौरेंद्र मोहिनी के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। निर्देशक सौमेन दत्ता ने सभी से अपने हिस्से का देश में सहयोग देने की अपील की,और अपने देश के प्रति उनके कर्तव्य से अवगत कराते हुए जागरूक किया।
उप निर्देशिका श्रीमती नेहा दत्ता जी ने बच्चों को इस स्वतंत्रता की कीमत को हमेशा याद रखते हुए एक कुशल नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य डाॅ मनीष दुबे ने बच्चों को स्वतंत्रता के महत्व एवं आगे बढ़ाने की देश हित में काम करने की प्रेरणा दी । मौके पर विद्यालय प्रशासिका सुरभी सिंह ,उपासना चौधरी, रुखसार परवेज, मधु मिंज ,मानसी दे, अंजू वर्मा, अर्चना कुमारी, प्राची सिंह ,सुधीर तिवारी, रवीश कुमार इत्यादि शिक्षक मौजूद थे।