गिरिडीह के गांडेय में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विपक्ष पर जमकर बरसे कहा कि ये लोग कहते है की घुसपैठ हो रहा है आदिवासियों की संख्या घट रही तो जब हमने सरना धर्म कोड विधानसभा से पास कराकर दिया तो ये लोग इस पर कुंडली मारकर बैठ गए , क्यों नही दिया हमारा धर्म कोड , जब हमारी पहचान ही नही रहेगी तो हम क्या कर सकते है , फिर ये लोग लव जिहाद तो लैंड जिहाद यही सब कर के झारखण्ड की भोली जनता को बरगलाते है , सच्चाई यही है कि विपक्ष चाहता ही नहीं है की आदिवासियों को उनकी पहचान मिले ये लोग आदिवासी हित का सिर्फ दिखावा करते है
