ईद मिलादुन्नबी के मौके पर डोरंडा सीरत मैदान मे जलसा का आयोजन।

रांची न्यूज़
Spread the love



रांची। डोरंडा मरकजी सीरत कमेटी द्वारा ईद मिलादुन्नबी के मौके पर सोमवार को जश्ने ईद मिलादुन्नबी कांफ्रेंस का आयोजन डोरंडा सीरत मैदान मे किया गया। जलसे की सरपरस्ती हजरत पीरे तरीकत रहबरे शरियत अल्लामा मौलाना  सैय्यद शाह अल्हाज मो अल्कमा शिबली कादरी सज्जाद नशी खानकाह मजहरिया अबुलओलायया केराप शरीफ वा चेयरमैन ओलना मशैक बोर्ड एदारे शरिया झारखंड के ने किया और सदरात मरकजी मस्जिद के इमामो खतीब कारी मो आफताब जिया कादरी ने की।जलसे में मुल्क के कई मशहूर अलीमुद्दीन और नात खा पहुंचे। मौके पर कमिटी के अध्यक्ष अशरफ अंसारी, सेक्रेटरी मौलाना मनीरूद्दीन, ज्वाइंट सेक्रेटरी मुमताज गद्दी, नायाब सदर सरफराज, मो नसीमुल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। जलसे का पहला दौर सुबह 10 बजे से शुरू हुआ जो दोपहर 1 बजे तक चला जिसमे पूर्णिया बिहार से आए मुस्सिविर रजा ने लोगो को ईद मिलादुन्नबी क्यू मानते है इस बारे मे लोगो को बताया और हुजूर पाक की सुन्नतों को बयान किया। उनके साथ नात खा मुबारक हुसैन मुबारक ने अपनी सुरेली आवाज़ मे हुजूर पाक की शान मे कलाम पढ़ें।उसके बाद शाम 4 बजे से खवातीन( महिलाओं) के लिए भी जलसे का एहतेमाम किया गया जिसमे अल्लामा अरशदुल कादरी साहब की बेटी आलीमा जेबा कादरी (जमशेदपुर) ने जलसे मे पहुंची महिलाओं को हुजूर पाक की जीवनी बताई और उनके बताए राह पर चलने की हिदायत दिया। उनके साथ नात खा नाज़नीन ने भी अपनी सुरेली आवाज़ मे हुजूर पाक की शान मे नात पढ़ी। उसके बाद बाद नमाजे ईशा रात 10 बजे से दोबारा पुरुषों के लिए जलसे का अंतिम दौर शुरू हुआ जो देर रात तक चला। जिसमे नकीब मनववर सैफी ने लोगो को हुजूर पाक की सुन्नतों के बारे में लोगो को बताया और उनके बताए हुए राह पर चलने की हिदायत दी। उसके बाद सलातो सलाम और दुवा के साथ जलसे का समापन हुआ। मौके पर कमिटी के अध्यक्ष अशरफ अंसारी, सेक्रेटरी मौलाना मनीरूद्दीन, ज्वाइंट सेक्रेटरी मुमताज गद्दी, नायब सदर सरफराज, मो नसीमुल हक, मो तालिब, मौलाना तौफीक अहमद कादरी फेदाई, मौलाना डॉ गुलाम हैदर, मौलाना मुख्तार आलम, कारी अब्दुल मुबीन नाजिस राचवी, हजरत कारी ओवेस रजा ईमाम जमा मस्जिद डोरंडा, हजरत कारी कामरान रज़ा, हजरत कारी इरशाद आलम और दीगर ओलमाए कराम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *