भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हेमंत सरकार के खिलाफ 20 सितंबर से परिवर्तन यात्रा शुरू की है, जो 2 अक्टूबर को समाप्त होगी. भाजपा की परिवर्तन यात्रा में केंद्रीय नेताओं और सांसदों का झारखंड दौरा भी जारी है. इसी क्रम में पलामू के पांकी विधानसभा में आयोजित बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में गोरखपुर सांसद व फिल्मस्टार रवि किशन शामिल हुए. उन्होंने लेस्लीगंज से पांकी तक रोड शो भी किया. मीडिया से बातचीत के दौरान रवि किशन ने अपने फिल्म लापता लेडीज की चर्चा की. उन्होंने बताया कि फिल्म ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुआ है. उन्होंने सभी से लापता लेडीज फिल्म देखने की अपील की.
भाजपा की सरकार आयी तो घुसपैठियों को खदेड़कर निकालेंगे
सांसद रवि किशन ने झारखंड सरकार पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार आदिवासियों का अस्तित्व मिटाने में लगी है. झारखंड में घुसपैठियों के कारण आदिवासियों की ऐसी स्थिति हो गयी है. झारखंड में लगातार आदिवासियों की जनसंख्या घट रही है. जो चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि अगर झारखंड में भाजपा की सरकार बनी तो घुसपैठियों को खदेड़ कर निकालेंगे. रवि किशन ने कहा कि सरकार एक विशेष समुदाय को मजबूत करने में लगी हुई है. केंद्र सरकार आदिवासियों के लिए कई योजना चला रही है. लेकिन आदिवासी मजबूत ना हो जाये, इसलिए सरकार उसे लागू नहीं कर रही है. कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ आदिवासियों को नहीं दिया जा रहा है. मौके पर पांकी विधायक कुशवाहा शशिभूषण मेहता, प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह, जिला अध्यक्ष अमित तिवारी अन्य भाजपा नेता मौजूद थे.