चतरा राइफल क्लब के 10 निशानेबाज़ों का SGFI नेशनल के लिए चयन

खेल
Spread the love




चतरा राइफल क्लब ने झारखंड में खेल जगत में एक नया मुकाम हासिल किया है। 6 अक्टूबर, 2024 को राँची के खेलगांव स्थित टिकैत उमराओ शूटिंग रेंज में आयोजित ट्रायल्स में क्लब के 10 निशानेबाज़ों का चयन हुआ। इस ट्रायल में झारखंड से कुल 160 निशानेबाज़ खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें राइफल और पिस्टल दोनों इवेंट शामिल थे। चयनित खिलाड़ी अब राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे।

चयनित महिला राइफल निशानेबाज़ों में श्रीस्टी, अदिति, महिमा, और दर्पण शामिल हैं। वहीं, पुरुष राइफल निशानेबाज़ों में फरहान, पृथ्वी पांडेय, और नौफ़ील रहमान का नाम शामिल है। पिस्टल महिला श्रेणी में सौम्या, वाणी, और मेहल देव राजपूत का चयन हुआ है।

खिलाड़ियों का कहना है कि उनके अंदर छिपी प्रतिभा को सामने लाने में चतरा राइफल क्लब के निदेशक नीतीश कुमार का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्हीं की मेहनत और मार्गदर्शन की बदौलत वे आज राज्य के लिए खेल रहे हैं।

अब इन खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसके बाद वे SGFI नेशनल में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *