हेमंत कैबिनेट की आज अंतिम बैठक मानी जा रही है , हेमन्त सरकार ने अपना कार्यकाल पूरा कर लिया है और कभी भी झारखण्ड में चुनाव की तिथि की घोषणा हो सकती है I चुनाव के ठीक पहले भाजपा ने गोगो दीदी योजना की घोषणा की है जिसके मुताबिक प्रत्येक महिला को महीने के 2100 देने की बात कही गई है , इस योजना को झारखण्ड सरकार की चल रही महत्वाकांक्षी योजना मईया सम्मान योजना जिसमे प्रत्येक महिला को 1000 दी जा रही है , लेकिन अब इस योजना की राशि को बढ़ाकर 2500 कर सकती है हेमंत कैबिनेट I आपको बता दे कि जेएमएम के महासचिव विनोद पांडे ने भी इस ओर इशारा पहले ही कर दिया है I हालांकि विनोद पांडे एक पत्र लेकर चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे थे जिसमे उन्होंने लिखा था कि भाजपा ठीक अचार संहिता लगने से पहले गोगो दीदी योजना लाने का वादा करके झारखण्ड की जनता को दिग्भ्रमित करने का प्रयास कर रही है और अगर भाजपा ऐसा कर सकती है तो हमे भी मईया सम्मान योजना की राशि को बढ़ाने का प्रचार करने देना चाहिए क्योंकि अगर वो सही है तो हम भी सही है I और अब ऐसा माना जा रहा है कि हेमंत कैबिनेट में आज इस पर मुहर लग सकती है I ज्ञात हो कि मईया सम्मान योजना झारखण्ड के 3 महीने से चल रही है और इस योजना में अब तक लगभग 53 लाख महिलाओं के खाते में 3 बार 1, 1 हजार की राशि जा चुकी है , और अब इसी राशि को बढ़ाकर 2500 करने की बात कही जा रही है I
