प्रेस विज्ञप्ति*
- 2022
संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति के बैनर तले 50 से ज्यादा संगठनों के साथ 26 जून रांची में हुआ रोजगार संसद – राहुल पूर्ती, स्टेट कोर्डिनेटर, देश की बात फाउंडेशन
देश की बात फाउंडेशन संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति के बैनर तले हर राज्यों में कर रहा है रोजगार संसद – मुन्ना कापरी स्टेट कोर्डिनेटर, देश की बात फाउंडेशन
16 अगस्त से दिल्ली जंतर मंतर दिल्ली में होगा राष्ट्रीय रोजगार आंदोलन-प्रखर विशेन , स्टेट कोर्डिनेटर देश की बात फाउंडेशन ।
देश की बात फाउंडेशन सकारात्मक राष्ट्रवाद के आधार पर सामाजिक, आर्थिक , राजनीतिक पुनर्जागरण के लिए काम करता है । देश की बात फाउंडेशन का भगत सिंह राष्ट्रीय ज्ञान केंद्र ग्रेटर नोएडा में है, जहां देश भर से आये साथियों को निःशुल्क राष्ट्रीय प्रशिक्षण दिया जाता है जिससे पूरे देश में सकारात्मक राष्ट्रवाद आधारित नेतृत्व तैयार किया जा सके ।देश की बात फाउंडेशन के स्टेट कोर्डिनेटर राहुल पूर्ती ने कहा – 26 जून रांची के विधायक क्लब सभागार , पुराना विधानसभा में रोजगार संसद आयोजित हुआ , जिसमें 50 से ज्यादा संगठनों ने भागीदारी की, जिसमें ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन, झारखंड जन आंदोलनकारी महासभा, सीवाईएसएस, ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन,रेवोल्यूशनरी यूथ एसोसिशन, जयपाल सिंह मुंडा फाउंडेशन,राष्ट्रीय जनता दल युवा प्रकोष्ठ, आम आदमी पार्टी यूथ विंग, जनता दल यूनाइटेड, आदर्श युवा संगठन, किसान परिवार कल्याण संगठन, राष्ट्रवादी युवा मंच, आदिवासी छात्र संघ, रांची ऑटो चालक यूनियन, स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया, चहल एकेडमी, महिला केयर, शमिल हो रहे है।
देश की बात फाउंडेशन झारखंड के स्टेट कोर्डिनेटर राहुल पूर्ती ने कहा- देश की बात फाउंडेशन , देश के IIT, IIM, DU, JNU के तमाम रिसर्च स्कॉलर , छात्र, युवा, ट्रेड यूनियन, किसान ,दलित, आदिवासी ,अल्पसंख्यक , महिला, LGBTIQ, शिक्षक, NGO , पत्रकार संगठनों ने मिलकर एक राष्ट्रीय रोजगार नीति का ड्राफ्ट बनाया है, जिसमें युवाओं के सभी सरकारी एग्जाम तय सीमा में हो, युवा के पास डिग्री है या नहीं, उसके लिए स्वरोजगार और प्राइवेट जॉब का खाका हो, किसानों के लिए सभी फसलों पर MSP के कानून की गारंटी हो, मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी का कानून, महिलाओं को आर्थिक भागिदारी से जोड़ना, कमर्चारियों के लिए समान काम के लिए समान वेतन लागू हो, ठेका प्रथा खत्म हो अर्थात सबके लिए काम , सबके काम का उचित सम्मान ।
राहुल पूर्ति ने कहा कि देश की बात फाउंडेशन ने 19 दिसंबर को दिल्ली में 30 संगठनों के साथ रोजगार संसद किया । 20 दिसंबर को देश के 500 जिलों में PM को ज्ञापन दिया गया । 23- 25 मार्च दिल्ली में भगत सिंह जी, सुखदेव जी और राजगुरु जी के शहादत दिवस के अवसर पर 250 से ज्यादा संगठनों के साथ राष्ट्रीय रोजगार सम्मेलन किया गया। देश की बात फाउंडेशन के स्टेट कोर्डिनेटर मुन्ना कापरी ने कहा- अब देश के सभी राज्यों में संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति के बैनर तले रोजगार संसद हो रहा है ।