एकता के सूत्र में बंधकर हर युवा अपने जीवन को संवार कर देश के विकास में बने भागीदार: श्री याज्ञवल्क्य शुक्ल

न्यूज़
Spread the love




अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) रांची महानगर के डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय इकाई द्वारा बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाते हुए इस अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री याज्ञवल्क्य शुक्ल जी ने छात्र शक्ति को संबोधित करते हुए कहा कि  सामाजिक समरसता से ही एक सशक्त और प्रगतिशील समाज का निर्माण संभव है। जाति, धर्म और वर्ग के भेदभाव को समाप्त कर हम एक मजबूत राष्ट्र की नींव रख सकते हैं।”भारत रत्न बाबासाहेब आम्बेडकर जी ने भारत को एक ऐसा प्रगतिशील व सर्वसमावेशी संविधान दिया जिसने पूरे देश को एकता के सूत्र में बांधने के साथ-साथ देश के हर नागरिक को अपना जीवन संवार कर देश के विकास में भागीदार बनने की प्रेरणा दी।”

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर जिंदर सिंह मुंडा ने अपने संबोधन में छात्रों को बताया कि रश्मिरथी ग्रंथ के महाभारत के पात्र कर्ण का उदाहरण देते हुए बताया कि आज वैसे नायकों की आवश्यकता है  जिन्हें धर्म, समुदाय या परंपरा के आधार पर नहीं बल्कि प्रतिभा के आधार पर पहचान मिले। वही राजनीति शास्त्र की प्राध्यापक डॉक्टर किरण झा ने अपने संबोधन में छात्रों को बाबा साहब के जीवन से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व अर्पित करने का आह्वान किया।
मंच संचालन विश्वविद्यालय की छात्रा नेहा कुमारी ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से कॉलेज अध्यक्ष सतीश केसरी, कॉलेज मंत्री अक्षिता वर्मा ,झारखंड प्रदेश के सोशल मीडिया संयोजक आनंद कुमार साहा, जिला संयोजक पवन नाग, महानगर मंत्री ऋतुराज शाहदेव, नगर सह मंत्री अमन साहू,  हर्ष केसरी, प्रिंस कुमार, आदित्य सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *