क्राउड मैनेजमेंट में पूरी तरह विफल है रेलवे! घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए रेल मंत्री तत्काल इस्तीफा दें: आलोक कुमार दूबे प्रदेश महासचिव झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी
यह हादसा नहीं नरसंहार है सरकार को श्रद्धालुओं की आह लगेगी! सरकार में रेल हादसे की जिम्मेदारी कोई लेगा…. प्रधानमंत्री या रेल मंत्री इस्तीफा देंगे?: लाल किशोर नाथ शाहदेव, प्रवक्ता झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी
सरकार के बदइंतजामी से कीड़े मकोड़ों की तरह कुचलकर मर रही है जनता कोई नेता मंत्री जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं: डॉ राजेश गुप्ता छोटू झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी
अपनी पीठ थपथपाना बंद करें उत्तर प्रदेश और केंद्र की सरकार अयोध्या वाराणसी और देश के सभी रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था की स्थिति से निपटने की आवश्यकता; पुख्ता इंतजाम करे सरकार!
हर मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा दे केंद्र व उत्तर की सरकार; आलोक कुमार दूबे
*हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करने की जगह डाटा छुपाने में व्यस्त है सरकार ; …हर मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा दे केंद्र व उत्तर की सरकार; आलोक कुमार दूबे
आज दिनांक 16 फरवरी 2025 को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे,मुख्य प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव, डॉ राजेश गुप्ता छोटू, ओबीसी कांग्रेस के प्रदेश महासचिव संजीत यादव एवं अभिषेक साहू कांग्रेस नेता फिरोज रिजवी मुन्ना,कुमुद रंजन सहित अन्य कांग्रेस नेताओं ने अंबेडकर चौक डोरंडा पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में हुई दर्दनाक हादसे पर मृतक श्रद्धालुओं के प्रति गहरी संवेदना एवं दुख प्रकट करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।साथ ही साथ प्रयागराज में हुई आगजनी एवं देश के अन्य दूसरे हिस्सों में तीर्थ यात्रियों की किसी ने किसी प्रकार से हुई निधन पर भी शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया एवं दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव श्री आलोक कुमार दूबे ने कहा कि सरकार की बद इंतजामी से आक्रोशित है, पूरे देश की जनता; जब इतनी बड़ी संख्या में संपूर्ण देश से रेलवे के द्वारा लोग महाकुंभ जा रहे हैं तो सरकार को भी इसके लिए विशेष इंतजाम करना चाहिए था तथा यह रेलवे की जिम्मेदारी थी कि निरीह जनता जिसने रेलवे को पैसा अदा कर टिकट कटाया था उन्हें सुविधा देते हुए उनके गंतव्य तक पहुंचने की जिम्मेदारी ले। भीड़ को देखते हुए रेलवे को संज्ञान लेना चाहिए था, आवश्यकता से अधिक यदि टिकट कट गए थे तो स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था करनी चाहिए थी ट्रेन की फ्रीक्वेंसी बढ़ाने चाहिए थी; और यह इंतजाम करना चाहिए था कि प्लेटफार्म पर आवश्यकता से अधिक भीड़ जमा ना हो ; उन्होंने कहा कि क्राउड मैनेजमेंट में पूरी तरह से विफल है रेलवे! निश्चित रूप से घटना के नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए और अपनी जिम्मेदारियां को का निर्माण नहीं करने के कारण रेल मंत्री को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए और यह स्वीकार करना चाहिए कि यह इंतजाम उनके बस का नहीं!
झारखंड का प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता श्री लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि सरकार के गैर इंतजाम के कारण इतनी बड़ी संख्या में लोगों के मृत्यु हुई है यदि संपूर्ण घटनाक्रम को देखें; सरकार के द्वारा किए गए इंतेजामत को देखें तो यह कहने में कोई संकोच नहीं कि यह वास्तव में हादसा नहीं बल्कि नरसंहार है जिसे रेलवे और प्रशासन ने अपनी जिम्मेवारी का निर्वाहन न करके किया है; उन्होंने पूछा कि सरकार में इस रेल हादसे की जिम्मेदारी कोई लेगा या इसके लिए भी जनता खुद ही दोषी है। उन्होंने पूछा कि क्या प्रधानमंत्री या रेल मंत्री नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देंगे या फिर इस हादसे का ठीकरा भी जनता के सिर पर ही फोड़ेंगे।
झारखंड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि सरकार के बदइंतजामी से महाकुंभ के दौरान, महाकुंभ जाने में, प्रयागराज में, रेलवे स्टेशन पर त्राहिमाम की स्थिति है और इसका कारण यह है कि सरकार जनता की आस्था और विश्वास को कुचलकर महाकुंभ जैसे पवित्र पर्व को भाजपा की चुनावी रैली बना दिया है भाजपा के सारे मंत्री मुख्यमंत्री रेलगाड़ी और फोटो शूट कर रहे हैं और सरकार के बाद इंतजार में से कीड़े मकोड़े की तरह कुचल कर मर रही है जनता; और आश्चर्य तो यह है कि कोई नेता कोई मंत्री हादसों की जिम्मेवारी लेने के लिए तैयार नहीं है।
महानगर काली पूजा समिति के अध्यक्ष विनय सिंह ने कहा निश्चित रूप से यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है संपूर्ण देश की जनता आक्रोशित है ; सरकार को जनता की सुरक्षा से कोई लेना-देना नहीं है अपनी ही पीठ थपथाने में व्यस्त है सरकार; सारी व्यवस्थाएं सिर्फ वीआईपी लोगों के लिए है सामान्य जनता के लिए कुछ है ही नहीं।
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी महाकुंभ की बातचीत पंजाबी और नई दिल्ली रेलवे हादसे पर सरकार को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के मंत्रियों से महाकुंभ के आयोजन की बदइंतजामी की नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए सामूहिक इस्तीफे की मांग करती है; नई दिल्ली रेलवे स्टेशन प्रयाग कुंभ और यात्रा के दौरान हादसे में मारे गए सभी मृतकों के प्रति अश्रुप्पूर्ण श्रद्धांजलि व्यक्त करती है तथा सरकार को भी करती है कि देश के अन्य रेलवे स्टेशन , महाकुंभ, अयोध्या और वाराणसी में भी सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम की आवश्यकता है अपने जिम्मेदारी को सही ढंग से निभाए सरकार।
श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस नेता रंजीत महतो,विजय कुमार,महानगर काली पूजा समिति के अध्यक्ष विनय सिंह,उपाध्यक्ष बबलू वर्मा, सुमित वर्मा दीपांशु सिंह, कांग्रेस नेता रवीन्द्र महतो ,अजय कुमार, नवनीत कुमार ,गोपाल छेत्री, गोपाल राय,शशिकांत,सुमित मिश्रा सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
