झारखंड आंदोलनकारी,समाजसेवी सहित रक्तदान संगठन लहू बोलेगा का दो दिवसीय सामाजिक निरीक्षण टीम रांची के सदर अस्पताल ब्लड बैंक

स्वास्थ्य
Spread the love



झारखंड आंदोलनकारी,समाजसेवी सहित रक्तदान संगठन लहू बोलेगा का दो दिवसीय सामाजिक निरीक्षण टीम रांची के सदर अस्पताल ब्लड बैंक एवं सदर अस्पताल रांची का निरीक्षण कर उपाधीक्षक सदर अस्पताल रांची से स्मार-पत्र सहित प्रतिनिधिमंडल मिला।

रक्तदान संगठन लहू बोलेगा रांची,वरिष्ठ झारखंड आंदोलनकारी,अखिल भारतीय बंगला भाषी समन्वय समिति झारखंड, समाजसेवी,आरटीआई एवं दिव्यांगता पर कार्यरत लोगों की 11 सदस्यीय सामाजिक निरीक्षण टीम का नेतृत्व वरिष्ठ झारखंड आंदोलनकारी एवं कार्यकारी पर्षद जैक सहित वरिष्ठ समाजसेवी कुमार वरुण जी के नेतृत्व में दो दिवसीय सदर अस्पताल रांची एवं सदर अस्पताल ब्लड बैंक रांची का सामाजिक निरीक्षण किया गया।

सामाजिक निरीक्षण टीम ने आपने दो दिवसीय निरीक्षण के बाद सदर अस्पताल रांची के उपाधीक्षक एवं झासा के राज्याध्यक्ष डॉ बिमलेश सिंह से 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 19 सूत्री मांगों भरे स्मार-पत्र सहित घण्टो चर्चा के साथ मिला।

प्रतिनिधिमंडल को उपाधीक्षक डॉ बिमेलश सिंह जी ने आपने कार्यकुशलता का भव्य और सकारात्मक परिचय देते हुए त्वरित ब्लड अधिकारी,अस्पताल मैनेजर,फ्लोर सुपरवाइजर, दवा प्रभारी,सफाई प्रभारी एवं मुख्यमंत्री दालभात योजना के प्रभारी को बुलाकर फ़ौरन हल करने का निर्देश दिया और दुबारा कोई शिकायत का मौका नही आना चाहिए, वहीं उपाधीक्षक डॉ बिमलेश सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल भी मुख्यमंत्री दाल भात योजना के स्थान-स्थिति का भौतिक निरीक्षण कर बिल्कुल व्यवहारिक आदेश और फौरन सुधार करने एवं साफ़-सफ़ाई कराना शुरू करवा दिया जो अभी भी जारी है आगे भी पूर्ण सुधार करने का आदेश वही दिया।
प्रतिनिधिमंडल को उपाधीक्षक महोदय ने कहा कि आपके 19 सूत्री मांग बिल्कुल व्यवहारिक और तार्किक है जिनपर बिल्कुल आगे भी कार्य जारी रहेगा,कुछ नीतिगत मुद्दें भी है जो झारखंड सरकार के स्तर से होगा।

प्रतिनिधिमंडल ने श्रीमान उपाधीक्षक डॉ बिमेलश सिंह महोदय और सिविल सर्जन रांची श्रीमान डॉ प्रभात कुमार महोदय का आभार प्रकट किया।

प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ झारखंड आंदोलनकारी एवं कार्यकारी पर्षद कुमार वरुण,वरिष्ठ झारखंड आंदोलनकारी सुदामा खालखो,समाजसेवी अभिजीत दत्ता गुप्ता,अखिल भारतीय बंगला भाषा समन्वय समिति झारखंड के अभिजीत भट्टाचार्य, सुदिप्तो भट्टाचार्य,रक्तदान संगठन लहू बोलेगा के नदीम खान,समाजसेवी असफ़र खान,आरटीआई कार्यकर्ता अकरम राशिद, दिव्यांगता पर कार्यरत मो फ़हीम,रक्तदाता डॉ दानिश रहमानी,इंजीनियर शाहनवाज़ अब्बास शामिल थे।

न्यायोचित मांगें:-

1.सदर अस्पताल ब्लड बैंक,रांची में बच्चों के लिए ब्लड(पेंटा बैग) नही है।

2.सदर अस्पताल ब्लड बैंक,रांची में भर्ती मरीज़ों के लिए ब्लड रिप्लेसमेंट डोनर कार्ड”डोनर कार्ड” चालू किया जाए,जो अब व्यवहारिक-तार्किक है।

3.सदर अस्पताल ब्लड बैंक,रांची में रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को 25 रुपये का रिफ्रेशमेंट दिया जाता है(10 रुपये का बोतल बंद पानी,10 रुपये का डब्बा बंद जूस एवं 5 रुपये का पैकेट बिस्कुट),जो झारखंड गठन से ही अव्यवहारिक रहा है,जिसे अब बढ़ा दिया जाए।

4.सदर अस्पताल ब्लड रांची की अपनी रक्तदान-महादान हेतू वातानुकूलित सुसज्जित-अत्याधुनिक वॉल्वो रेड बस रहनी चाहिए।

5.सदर अस्पताल ब्लड बैंक,रांची में रक्तदान में आने वाले सामग्री आज के अनुसार अत्याधुनिक एवं सहज़ हो(दर्द न एहसास होने वाली सुई एवं अन्य)

6.सदर अस्पताल ब्लड बैंक रांची में रक्तदान करने आए सभी रक्तदाताओं को ख़ून से संबंधित सभी टेस्ट की लिखित रिपोर्ट रक्तदाताओं के नाम/उम्र/वजन/बीपी/फ़ोन/पता सहित दिया जाए(जैसे ब्लड ग्रुप, होमोग्लोबिन,एचआईवी-1/2,हैपेटाइटिस B एवं C,मलेरिया,शुगर,थाइराइड,क्रिएटिन आदि हो)

7.सदर अस्पताल ब्लड बैंक,रांची में स्थाई डोनर चेयर की व्यवस्था दुगनी की जाए।जो अभी चार ही है।

8.सदर अस्पताल ब्लड बैंक,रांची में आने वाले मरीज़ के परिजनों को बैठने वाले चेयर की व्यवस्था दुगनी की जाए।

9.गर्मी आने को है और ब्लड बैंक में मरीज़ के परिजनों के लिए उपयुक्त शीतल पेयजल/पंखा/मनोरंजन के साधन एवं शौचालय (महिला और पुरुष सहित) की व्यवस्था की जाए।

10.सदर अस्पताल ब्लड बैंक,रांची में कर्मियों के बीच मानवीय एवं नैतिक,व्यवहारिक पहलू की ट्रेनिंग(कॉउंसलिंग) कराई जाए।

11.थैलेसीमिया/सिकल सेल पीड़ित मरीज़ों के लिए बिन डोनर के ब्लड देना सुनिश्चित किया जाए,बिन शर्त के दिया जाए।

12.सदर अस्पताल ब्लड बैंक रांची को मॉडल ब्लड बैंक के रूप में मानवीय बुनियादी सुविधाओं एवं ब्लड के पूरे कंपोनेंट के साथ सुसज्जित-अत्याधुनिक-सुशोभित-सहज़ रूप में किया जाए।

13.ब्लड बैंक में परिजनों के बैठने वाली जगह पर उपयुक्त सदर अस्पताल संबंधित अधिकारियों एवं ब्लड बैंक के उपयुक्त अधिकारी का नाम/पद और फ़ोन नंबर सार्वजनिक रूप से बड़े-बड़े अक्षरों के साथ बोर्ड लगाया जाए।

14.सदर अस्पताल रांची में ओपीडी में मरीज़/परिजनों के बैठने वाले चेयर की संख्या दुगनी की जाए,ओपीडी में मरीज़ों के टोकन नंबर देकर चेयर पर बैठकर कर ही नंबर से डॉक्टर साहब से परामर्श हेतू भेजा जाए।

15.ओपीडी के शौचालय की स्थिति ठीक किया जाए,जिसमें बैसिन के तीन नल में दो टूटा हुआ और पानी नही आता है,चार यूरिनल पाईप में तीनों टूटे हुए है,टॉयलेट में मग नही,कहीं टॉयलेट में फाल्स ख़राब है।पूरे शौचालय में बेहद बदमु रहती है,जिसे उपयुक्त रूप से रोज़ाना ठीक ठाक रखा जाए।

16.सदर अस्पताल रांची में दवा काउंटर से मरीज़/परिजनों को दवा कोई उपयुक्त सामग्री में महीनें से नही दिया जाता है,जिसे ठीक किया जाए।

17.सदर अस्पताल रांची परिसर सहित ओपीडी परिसर में उपयुक्त पेयजल की व्यवस्था की जाए।

18.सदर अस्पताल रांची परिसर में मुख्यमंत्री दाल भात योजना के काउंटर को सुसज्जित-सहज़ वातावरण के अनुसार इसे उपयुक्त जगह पर कर दिया जाए और सदर अस्पताल रांची प्रबंधन हर स्तर से सहयोग भी करें।

19.सदर अस्पताल रांची में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदक को प्राप्ति राशिद दिया जाए एवं सीमित समय में बनाकर दिया जाए।

…. स्वैच्छिक रक्तदान संगठन लहू बोलेगा रांची…
(नदीम खान,संस्थापक द्वारा जारी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *